पड़ोस में मर्द क्यों बन रहे हसीना : अपराधियों की सोच कितनी भी शातिर क्यों न हो कानून की आँखें उन्हें पहचान ही लेती है भले ही वो चोला कोई भी ओढ़ लें। अब जो खबर सामने आई है वो अजीबोगरीब है। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर की पुलिस ने महिलाओं के कपड़े पहनकर हाईवे पर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को दबोच लिया है. ये बदमाश वाहन चालकों को अश्लील इशारे करते थे और जैसे ही इनके पास गाड़ी रूकती, ये लोग वाहन चालक से मारपीट कर लूटपाट करते और मौके से फरार हो जाते थे. इस दौरान ये बदमाश हत्या करने से भी नहीं हिचकते थे. इस गिरोह के संबंध में पुलिस में लगातार शिकायतें आ रहीं थीं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन चारों बदमाशों को अरेस्ट करते हुए इस गिरोह का खुलासा कर दिया है।
बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि ये बदमाश महिलाओं के कपड़े पहनकर और विधिवत मेकअप करके हाईवे पर खड़े होते थे. इस दौरान ये बदमाश टॉर्च की रोशनी मारकर राहगीरों और वाहन चालकों को अश्लील इशारे करते और फिर शारीरिक संबंध बनाने का लालच देकर सूनसान स्थान पर ले जाकर लूटपाट करते थे. इसी साल फरवरी महीने में इन बदमाशों ने सहारनपुर के ही रहने वाले ट्रक ड्राइवर वसीम की हत्या की थी. वसीम को शारीरिक संबंध बनाने के बहाने आरोपी गन्ने के एक खेत में ले गए और लूटपाट के बाद गलो घोंट कर हत्या कर दी थी।
आरोपियों के पास मिला मृतक वसीम का पहचान पत्र
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से वसीम से लूटी गई नकदी और कुछ पहचान पत्र बरामद किए गए हैं. सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों का मास्टर माइंट जुल्फ़ान है. जबकि उसके साथ पकड़े गए परवेज, मुसाहिब और सोनू उसके गुर्गे हैं. पुलिस के मुताबिक 5 फरवरी की रात ये बदमाश अजय और मन्नत ढाबे के बीच महिलाओं के कपड़े पहनकर ट्रक ड्राइवर वसीम को झांसे में लिया था और मस्ती करने के बहाने इस वारदात को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि इस वारदात के बाद ही पुलिस टीमें इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पता चला कि ये बदमाश वसीम हत्याकांड के अलावा भी कई अन्य वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इन बदमाशों की पहचान होने और सटीक इनपुट मिलने पर पुलिस ने धामोला नदी के पास घेराबंदी की और इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक वारदातों को कबूल किया है. अब पुलिस हाईवे पर हुई अन्य घटनाओं के संबंध में इनसे पूछताछ कर रही है।