अवैध निर्माण का जिम्मेदार कौन? : माल रोड मसूरी क्षेत्र हमेशा से ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। इसके साथ ही यह क्षेत्र कई मुद्दों की वजह से भी सुर्खियों में रहा है, जिनमें से एक है यहाँ चल रहे अवैध निर्माण और पहाड़ कटाई के मामले हाल ही सामने आई घटनाओं ने एक बार फिर प्राधिकरण पर सवाल उठ रहे हैं।
अवैध निर्माण और पहाड़ कटाई का मामला
माल रोड में रात के अंधेरे में प्राधिकरण द्वारा सील की गई साइट पर अवैध रूप से पहाड़ काटने और अवैध निर्माण का काम लगातार जारी है, यह काम उस स्थान पर हो रहा है जहां पहले ही सीलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। इसके बावजूद बिल्डर्स और अन्य लोग इस कार्य को चोरी-छुपे करने में सफल हो रहे हैं और प्राधिकरण मौन बैठा हैं ।
जब कोई निर्माण कार्य अवैध होता है, तो उसे रोकने और इसके खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी प्राधिकरण की होती है। लेकिन सवाल यह उठता है कि जब शिकायतें लगातार मिल रही हैं और साइट की सीलिंग भी की जा चुकी है, प्राधिकरण द्वारा सीलिंग के बाद भी अवैध निर्माण कार्यों का लगातार जारी रहना ये दर्शाता है कि कुछ न कुछ गड़बड़ी जरूर है।
आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह सब प्राधिकरण के अभियन्ताओं की मिलीभगत का परिणाम है जिसमें जिम्मेदार अधिकारी और बिल्डर्स एक साथ मिलकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। मसूरी में माल रोड के पास कोतवाली पुलिस स्टेशन है लेकिन इस अवैध निर्माण कार्य की शिकायत के बावजूद पुलिस और प्राधिकरण द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि जब किसी मामले में प्राधिकरण और पुलिस दोनों की मिलीभगत हो, तो वह पारदर्शिता और कानून व्यवस्था पर सीधा सवाल खड़ा करता है।
- Advertisement -
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस सील प्रापर्टी पर माल रोड पर अवैध रूप से चल रही पहाड़ कटाई व निर्माण प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता की मिली भगत से यह चल रहा है और प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंसीधर तिवारी जी की साख पर बट्टा लगाने का कार्य काली रात मे अधिशासी अभियन्ता की मिली भगत से किया जा रहा है । अब देखना ये होगा की कि तिवारी जी इस पर क्या कार्यवाई करेंगे ।