क्या काम करता है डिजिटल कंडोम : टेक्नीकल फील्ड में माहिर भले हों आप लेकिन क्या आप जानते हैं डिजिटल कंडोम क्या है? इसका नाम सुनकर ही दिमाग चकरा जाए कि आखिर ये कौन सी बला है। आप की तरह सोशल मीडिया यूजर्स भी इसका नाम सुनकर चौंक जाते हैं लेकिन जब आप इसकी खूबी और खासियत के बारे जानेंगे तो यकीनन इसके इस्तेमाल पर विचार करेंगे। आइये जानते हैं कि क्या है डिजिटल कंडोम, जिसकी चर्चा खूब हो रही है। इसकी जरूरत आने वाले वक्त में बहुत लोगों को पकड़ सकती है।
क्या है डिजिटल कंडोम?
जर्मन यौन स्वास्थ्य ब्रांड बिली बॉय ने एजेंसी इनोसियन बर्लिन के साथ साझेदारी में डिजिटल कंडोम को लांच किया है। ये एक ऐप है जिसका नाम CAMDOM है। सवाल उठता है कि आखिर इसकी जरूरत क्या है और इसका काम क्या है? ऐप के डेवलपर फेलिप अल्मेडा ने बताया कि आज कल, स्मार्टफोन हमारे शरीर का एक हिस्सा बन गए हैं और हम उन पर बहुत सारे प्राइवेट डेटा रखते हैं। आपकी बिना जानकारी और बिना सहमति के रिकॉर्डिंग से बचाने के लिए हमने पहला ऐप बनाया है।
इस ऐप के इस्तेमाल से ब्लूटूथ के जरिए आपके कैमरे और माइक को ब्लॉक किया जा सकता है. इस ऐप को बनाने के पीछे सेक्स के दौरान या इंटीमेट होने के दौरान कोई चुपके से या बिना सहमति कोई ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग को रोकना है। बताया गया कि जब भी आप बिस्तर पर जा रहे हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन को एक-दूसरे के करीब रखना होगा। सभी कैमरों और माइक्रोफोनों को सिर्फ एक बटन से ब्लॉक किया जा सकता है। इसके निर्माताओं का कहना है कि अगर कोई बिना बताए या चुपके से रिकॉर्डिंग करने या इसकी रेंज से बाहर निकलने की कोशिश करता है तो अलार्म बजने लगता है। यह जरूरत पड़ने पर एक साथ कई डिवाइस को ब्लॉक कर सकता है।

