आपने मॉल, ऑफिस, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर वॉशरूम और रेस्ट रूम का इस्तेमाल जरूर किया होगा, वहीं घर पर बाथरूम का. ऐसे में कई बार आपके दिमाग में यह सवाल जरूर उठता होगा आखिर इन तीनों में अंतर क्या होता है. आपको बता दें कि अधिकतर लोग इन तीनों को एक मान लेते हैं, जबकि इनमें डिफरेंस होता है जिसके बारे में लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, ताकि आगे से आप कंफ्यूज ना हों।
वॉशरूम, बाथरूम और रेस्टरूम में ये है अंतर
– सबसे पहले बात करते हैं बाथरूम की. बाथरूम रेसिडेंशियल होता है. इसमें नहाने से लेकर टॉयलेट तक की सुविधा होती है. इसमें बाल्टी, बाथटब, सिंक और टॉयलेट सीट मौजूद होती है. हां लेकिन जरूरी नहीं है कि बाथरूम में टॉयलेट सीट हो, कुछ लोग इसे सेपरेट रखते हैं।
– वहीं, वॉशरूम में टॉयलेट सीट होती है और सिंक होता है. यहां पर आप चेंज नहीं कर सकते हैं. रेस्ट रूम को ही वॉशरूम कहते हैं. अमेरिका में वॉशरूम को रेस्टरूम कहते हैं. अब इस शब्द का विस्तार हो चुका है इसलिए कई जगहों पर वॉशरूम की जगह रेस्टरूम लिखा मिलता है।
– कुछ जगहों पर केवल टॉयलेट लिखा होता है. इसका मतलब होता है केवल टॉयलेट सीट होगी हैंडवाश और चेंज करने की सुविधा नहीं. तो आज आपको क्लीयर हो गया होगा इन तीनों टर्म में क्या अंतर होता है. आपको बता दें कि वॉशरूम को लैवेटरी भी बोलते हैं लैटिन भाषा में।