क्या है पीएम मित्र पार्क ? ऐसे कितने पार्क बनेंगे : – देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन खास अंदाज में मन रहे हैं। पीएम मोदी एमपी के धार जिले में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे. आइये जानते हैं कि ये पार्क क्या है और क्यों इतना अहम है और देश में ऐसे कितने पार्क बनने जा रहे हैं. पर सबसे पहले बात पीएम के जन्मदिन की।
पीएम मोदी ने कैसे मनाए अपने पिछले 11 जन्मदिन
पीएम मोदी देश की सत्ता संभालने के बाद से अपने हर जन्मदिन पर देश को कोई न कोई तोहफा और संदेश देते हैं।
1. 2014 में नरेंद्र मोदी ने 64वां जन्मदिन गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन के साथ मनाया था. सेवा सप्ताह के रूप में पूरे हफ्ते देश में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और सामाजिक सेवा की गई।
2. साल 2015 में पीएम ने जन्मदिन पर शौर्यांजलि प्रदर्शनी में हिस्सा लिया, जो 1965 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे होने पर आयोजित की गई थी।
3. 2016 में पीएम ने 66वां जन्मदिन गृहराज्य गुजरात में मनाया. गांधीनगर जाकर मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया, नवसारी में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित शिविर में हिस्सा लिया और गुजरात सरकार की 4817 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
4. 2017 में पहले मां का आशीर्वाद लिया और फिर सरदार सरोवर बंध का उद्घाटन किया।
5. 2018 में संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्राइमरी स्कूल के छात्रों संग वक्त बिताया और वाराणसी को 600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी।
6. 2019 में गुजरात के केवड़िया में बर्थ डे मनाया. सरदार सरोवर बांध का दौरा किया और बटर फ्लाई गार्डन में तितलियां उड़ाईं।
7. 2020 में कोरोना महामारी आई थी. इस साल बर्थडे पर देश के हर मंडल में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगजनों को तोहफे बांटे गए. अस्पतालों में प्लाज्मा डोनेशन कैंप लगाए गए।
8. 2021 में भी कोरोना का प्रकोम था. इस दिन 2.5 करोड़ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना था।
9. 2022 में पीएम मोदी ने अपना जन्मदिन कूनो पार्क में नामीबिया से आए 8 चीतों के साथ मनाया था।
10. साल 2023 में अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने नई दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ यानी इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन किया।
11. 2024 में पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में 26 लाख पीएम आवास घरों का उद्घाटन किया।
2025 में पीएम मित्र पार्क
पीएम मोदी 75वें जन्मदिन पर एमपी के धार में रहेंगे. वह पहले भैंसोला गांव जाएंगे और स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित अभियान की शुरुआत करेंगे. फिर पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे, जिसका मकसद भारत को टेक्सटाइल हब बनाना और इस सेक्टर में निर्यात, रोजगार को बढ़ावा देना है. सरकार देशभर में कुल 7 PM MITRA पार्क बना रही है।

