INDIA
Trending

जम्मू-कश्मीर में मतदान के बीच ये क्या बोले गए गांधी

The first phase of voting is going on today for the assembly elections being held in Jammu and Kashmir.

कश्मीर चुनाव राहुल गांधी ‘INDIA’ वोट अपील : जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आज पहले चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है।  जम्मू-कश्मीर में जारी पहले चरण के मतदान के बीच राहुल गांधी ने ‘INDIA’ गठबंधन को वोट करने की अपील की है. राहुल गांधी ने कहा कि आप ‘इंडिया’ को वोट करें, हम देश को अन्याय काल से बाहर लाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं. देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का दर्जा छीन कर उसे केंद्र शासित बनाया गया है।

ये आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान है. राहुल गांधी ने कश्मीर के लोगों से इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आप ‘INDIA’ को वोट करें, हम अन्याय काल से बाहर लाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि ‘INDIA’ को दिया आपका एक-एक वोट आपके अधिकारों को वापस लौटाएगा।

जम्मूकश्मीर में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर रोजगार की बहार आ जाएगी. इंडिया को दिया गया वोट कश्मीर की महिलाओं को मजबूत बनाएगा और आपको ‘अन्याय काल’ से बाहर लाएगा. राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर एक बार फिर खुशहाल प्रदेश बनेगा।

राहुल गांधी ने कहा- आज बड़ी से बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करें और ‘INDIA’ को वोट दें। 5 अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटा दिया गया था।

उसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिन गया और इसे केंद्र शासित बना दिया गया. अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर मतदान जारी है. इस दौरान 7 जिलों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 24 सीटों पर कुल 219 प्रत्याशी मैदान में हैं. 60 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

Related Articles

Back to top button