हरिद्वार
Trending

कांवड़ यात्रा में चलेगी वाटर एंबुलेंस,,दुकानों होटलों पर चस्पा होंगी रेट लिस्ट : मुख्यमंत्री

Kanwar Yatra 2024: Chief Minister Pushkar Singh Dhami announced special preparations.

हरिद्वार : कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में अफसरों की बैठक ली।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी खास ख्याल रखें की कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें।

उन्होंने कहा कि इस बार मेले में वाटर एंबुलेंस (बोट एंबुलेंस) की भी व्यवस्था की जा रही है।

किसी हादसे या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर वाटर एंबुलेंस, ज्यादा सहायक सिद्ध होगी।

कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की।

सीएम ने कहा कि कांवड़ मेले में पूरे भारत के लोग उत्तराखंड आते हैं। हमारी सरकार पूरे उत्साह से शिव भक्तों का स्वागत करेगी।

सीएम ने कहा कि पिछले वर्षों के अनुभवों का लाभ लेकर इस बार और अच्छी व्यवस्था करेंगे।

इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो सभी जरूरी तैयारियां कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले-पहले कर लें।

उत्तराखंड आने वाला हर शिवभक्त अच्छा संदेश लेकर लौटे।

अफसरों को यात्रा के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।

खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि दुकानों और होटलों पर रेट लिस्ट चस्पा की जाए।

सीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए तय रूट प्लान की जानकारी अन्य राज्यों के साथ भी साझा करें।

कांवड़ियों के साथ ही दूसरे लोगों को भी इसकी जानकारी समय पर मिल जानी चाहिए। इसके लिए साइन बोर्ड भी लगाए जाएं।

Related Articles

Back to top button