Uttarakhand Weather Alert: अगले 24 घंटे खतरे के! :- उत्तराखंड में मौसम का कहर, उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से कहर बरपाने को तैयार है। मौसम विभाग ने बाढ और भारी बारिश को लेकर अगले चौबीस घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट आज सुबह दस बजकर तेरह मिनट बजे से लेकर गुरुवार सुबह दस बजकर तेरह मिनट बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश और कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- IND vs PAK पर भड़के Harbhajan Singh
किन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा, मौसम विभाग के मुताबिक, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढवाल, टिहरी गढवाल और उधम सिंह नगर सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं, इसके अलावा, देवप्रयाग, डोईवाला, रुडकी, लक्सर, चकराता और रामनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश का अनुमान है, सुरक्षा के लिए अपील, अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें। लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ जैसे हालात हैं और कुछ जगहों पर सडकें टूट जाने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- उत्तराखंड में रेड अलर्ट! भारी बारिश से तबाही का खतरा
लगातार बारिश का असर, पिछले कुछ दिनों से जारी तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बाढ का खतरा बढ़ने के चलते प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम बढा दिए हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

