चार अक्तूबर को हुए हिमस्खलन हादसे में 29 पर्वतारोही लापता हो गए।
पर्वतारोहियों की तलाश के लिए 6 अक्तूबर से एसडीआरएफ, आईटीबीपी, हाज व सेना ने घटना स्थल पर रेस्क्यू शुरु किया गया।
दो दिनों से लगातार मौसम खराब रहने से रेस्क्यू अभियान प्रभावित हुआ है।
एक शव एडवांस बेस कैंप से मातली हेेलीपैड नहीं लाया जा सका है।
- Advertisement -
ग्लेशियर क्षेत्र में मौसम इतना खराब है कि यहां हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है।
रेस्क्यू दल ने 6 अक्तूबर को घटना स्थल से 15 शव, 7 अक्तूबर को 7 शव व 8 अक्तूबर को 1 शव बरामद किया था।
और 4 शव घटना के दिन ही फर्स्ट रिस्पांडर ने बरामद किए थे।
कुल 27 शव बरामद किए गए हैं जिनमें से 26 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।