इसके बाद अन्य वाहनों को आगे भेजा जाएगा और एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने सभी लोगों से इस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।
नए साल का जश्न मनाने वही पर्यटक मसूरी जा पाएंगे जिनकी पहले से होटलों में बुकिंग होगी।
इसके अलावा बाहर से आने वाले पर्यटकों को देहरादून शहर में भी एंट्री नहीं दी जाएगी।
उन्हें वाया कैंट और रिंग रोड निकाला जाएगा।
- Advertisement -
स्थानीय लोगों को इसमें छूट रहेगी और कुठाल गेट पर वाहनों की सघन चेकिंग होगी।
वाहनों को किंगक्रेग से जेपी बैंड, यहां से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मैन रोड पर भेजा जायेगा, जो कि वन वे रहेगा।
पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बाटा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मैन रोड की ओर भेजा जाएगा।
लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैंड और जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मैनरोड की ओर भेजा जायेगा ।
धनोल्टी-बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी से होते हुए मैनरोड की तरफ भेजा जायेगा।