उत्तरकाशी

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में फितारी काफला में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत.

देर रात उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के फितारी काफला में एक बोलेरो कैंपर (UK07 TB 9701) के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना एसडीआरएफ को मिली।

उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट मोरी में व्यवस्थापित एसडीआरएफ टीम आरक्षी बलवंत सिंह के हमराह तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुए ।

उक्त वाहन अनियंत्रित होने से पलट गया था जिसमे चालक सहित 4 लोग सवार थे।

चालक की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

और अन्य 03 लोग सामान्य घायल थे जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए घटना में मृत व्यक्ति विजय कुमार पुत्र भद्रजीत निवासी सिंदरी उम्र 37 वर्ष के शव को निकालकर अग्रिम कार्यवाही हेतु राजस्व पुलिस को सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button