देहरादून

उत्तराखंड: देहरादून में आज क्रिकेट के भगवान सचिन तेदुलकर पहुचे.

आज दोपहर को सभी टीमें जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचेंगी. और उसके बाद टीमों को कड़ी सुरक्षा के साथ होटल में पाहुचाया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में 20 सितंबर से टीमों के बीच अभ्यास सत्र आयोजित किया जाएगा. और देहरादून के रायपुर मे स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत समेत 8 टीमों के बीच टी-20 मैच खेले जाएंगे।

देहरादून में 21 सितंबर को विश्वभर के बड़े-बड़े क्रिकेटर खेलते दिखेंगे. और वही सचिन तेदुलकर और युसुफ पठान और युवराज सिंह भी बल्ला चलाते दिखेंगे।

टिकटों कि कीमत हुई कम.

उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर तथा क्रिकेट प्रेमियों का जोश देखकर आयोजकों कि ओर से टोकटों कि कीमत कम कर दी गयी हैं।

इंडिया लीजेंड्स के दो मुकाबलों के लिए टिकटों कि कीमत 500 रुपये तय कि गयी हैं. और अन्य मैचों कि टिकट कि कीमत 300 रूपये हैं।

टिकटों कि कीमत इससे पहले 1 हजार से 2 हजार रूपये तक थीं ।

इंडिया टीम में हैं ये खिलाड़ी.

इंडिया टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं. और टीम में युवराज सिंह, युसुफ पठान,इरफान पठान, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, सुरेश रैना, नमन ओझा, मुनाफ पटेल, विनय कुमार,सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, राजेश पंवार,स्टुअर्ट बिन्नी, प्रझान ओझा, हरभजन सिंह, राहुल शर्मा और अभिमन्यु मिथुन शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button