युवक ने खुद को बचाने के लिए स्वजनों को झूठी सूचना देने पर उसी युवक ने खुद बचने के लिए ड्रामा रचा और स्वजनों को सूचना दी की युवती की युवती की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गयी ।
पुलिस मौके पे पहुची और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी खगालने पर पुलिस ने पूरी घटना का पर्दाफाश किया।
आरोपी भी अभी हॉस्पिटल में भर्ती हैं और पुलिस ने आरोपी साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया हैं ।
युवती अभी 20 वर्ष की थी युवती ने घर वालों से कोचिंग के बहाने घर से निकली थीं।
- Advertisement -
और आईएसबीटी में लोकेन्द्र बहुगुणा पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया की क्षेत्र के रहने के रहने वाले व्यक्ति ने बताया की उनकी 20 वर्षीय भतीजी घर से कोचिग के बहाने निकली थीं और शाम को किसी साहिल नाम के युवक का फोन आया था उसको कि युवती मेहुवाला में हादसे का शिकार हो गयी और युवती कि दर्दनाक मौत हो गयी।