यूपीआई ट्रांजेक्शन दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और लोग तेजी से यूपीआई पेमेंट को एक्सेप्ट भी कर रहे हैं।
शहरों से लेकर गावं तक, हर जगह अब यूपीआई पेमेंट सिस्टम लोग अपनाने लगे हैं।
यूपीआई ऐप्स यूज करते हुए क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपकी पेमेंट बार-बार फेल हो रही हो या बैंक सर्वर डाउन लिखा आ रहा हो।
शायद आपके साथ जरूर ऐसा हुआ होगा. आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप ऐसी ट्रांजेक्शन को फटाफट पूरा कर सकते हैं।
फॉलो कीजिए ये टिप्स:
दरअसलम अधितकर बैंको ने डेली यूपीआई पेमेंट लिमिट तय की हुई है. आप अमूमन यूपीआई से एक दिन में 1 लाख रुपये ही ट्रांसफर कर सकते हैं साथ ही एक दिन में केवल 10 यूपीआई ट्रांजेक्शन ही ऐप्स पर मान्य हैं।
यदि आप ये लिमिट क्रॉस करते हैं तो आपकी पेमेंट बार-बार फेल होगी और आप पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
लिमिट Exceed करने पर आपको दूसरे बैंक से पेमेंट करना होगा यानि दूसरी यूपीआई आईडी यूज करनी होगी।
दो बैंक को यूपीआई ऐप्स से करें कनेक्ट:
ज्यादातर यूपीआई ट्रांजेक्शन फेल होने का कारण बैंक सर्वर में आ रही दिक्कत होती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप दो बैंक्स को यूपीआई ऐप्स के साथ कनेक्टेड रखें ताकि जब एक बैंक न चले तो दूसरे से पेमेंट हो जाएं।
ट्रांजेक्शन को करते वक्त अगर आप सामने वाले व्यक्ति का गलत आईएफ़एससी कॉड डालते हैं तो इससे भी ट्रांजेक्शन फेल हो सकती है. महत्वपूर्ण डिटेल्स को ध्यानपूर्वक ऐप पर डालें।
कई बार इंटरनेट कनेक्शन वीक होने की वजह से भी ट्रांजेक्शन पूरी नहीं हो पाती. इससे बचने के लिए अपने फोन को फ्लाइट मोड में डालें और कुछ सेकंड्स के बाद ऑन करें।
साथ ही यूपीआई ऐप को भी बैकग्राउंड से क्लियर कर दें।
यूपीआई लाइट कर सकते हैं यूज:
अगर आप किसी ऐसी जगह में हैं जहां इंटरनेट कनेक्शन वीक है और बैंक सर्वर काम नहीं कर रहा है तो आप यूपीआई लाइट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसकी मदद से आप एक बार में अधिकतम 200 रुपये और दिन भर में कुल 4,000 रुपये वॉलेट में एड कर इन्हें पे कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बैंक सर्वर की जरूरत नहीं है. एनपीसीआई ने पिछले साल यूपीआई लाइट पेश किया था जो फिलहाल Paytm और PhonePay में मौजूद है. जल्द ये अन्य ऐप पर भी उपलब्ध होगा।

