अनमैरिड कपल्स को नहीं मिलेगा OYO रूम : OYO की नई पॉलिसी के तहत अब अनमैरिड कपल्स को होटल में एंट्री नहीं मिलेगी. नए नियम के अनुसार सिर्फ शादीशुदा कपल्स को ही रूम दिया जाएगा. हालांकि, अभी यह नियम सिर्फ एक ही शहर में लागू किया गया है.ओयो ने होटल में रूम बुक करने के नियमों में बदलाव किया है. नए नियम को तत्काल प्रभाव से यूपी के मेरठ में लागू किया गया है. ओयो के नए नियम के तहत अनमैरिड कपल्स यानी अविवाहित जोड़ों को रूम नहीं मिलेगा. अभी यह नियम उत्तर प्रदेश के मेरठ में ही लागू हुआ है. इस शहर के फीडबैक के आधार पर अन्य शहरों में इस नियम को लागू किया जाएगा.नए नियमों के तहत अगर कोई भी जोड़ा यूपी के मेरठ में ओयो रूम बुक करता है तो उसे चेकइन के समय मैरिज सर्टिफिकेट या फिर अन्य कोई वैध प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
ओयो ने अपने इस नए नियम को अभी सिर्फ उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ही लागू किया है. इस पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से मेरठ में लागू किया गया है. मेरठ में कस्टर्मस के अनुभवों के आधार पर ही कंपनी इस नियम को अन्य शहरों में लागू करेगी. रिपोर्ट के अनुसार मेरठ के कई सामाजिक संगठनों ने इस मुद्दे को ओये के सामने उठाया था और मांग की थी कि अनमैरिड कपल्स को बिना वैलिड प्रूफ के रूम न दिया जाए. कुछ स्थानीय लोगों और सिविल सोसाइटी ग्रुप्स की ओर से ओयो को अविवाहित कपल्स को न देने की बात कही गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार, ओयो जिम्मेदारी के साथ अपना काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम एक ओर व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते है. साथ ही साथ हम कानून के दायरे में रहकर सामाजिक संस्थाओं की बातों को समझते हैं. हम नए नियम के प्रभावों को रिव्यू करेंगे और उसी के आधार पर आगे के कदन उठाए जाएंगे।
ओयो का व्यापार दुनिया के कई बड़े देशों में फैला हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो ओयो 30 से अधिक देशों में होटल्स और होम स्टे सर्विस मुहैया मुहैया कराती है. इंडोनेशिया, मलेशिया, डेनमार्क, अमेरिका (US), ब्रिटेन (UK), नीदरलैंड्स, जापान, मेक्सिको, ब्राजील समेत कई बड़े देशों में आप होटल की सर्विस लुत्फ उठा सकते हैं।