UCC नियमावली उत्तराखंड 2024 : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी के लिए गठित रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है. रिपोर्ट की छपाई (प्रिटिंग) भी पूरी हो गई है. इसके बाद अब समिति आज यूसीसी नियमावली की कॉपी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपेगी. यूनिफॉर्म सिविल कोड का इंतजार कर रही प्रदेश की जनता का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. क्योंकि यूसीसी नियमावली मिलने के बाद नियमावली को इंप्लीमेंट करने संबंधित प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
यूनिफॉर्म सिविल कोड की नियमवाली को तैयार करने के लिए गठित रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी की अंतिम बैठक 7 अक्टूबर को हुई थी. इस बैठक के दौरान नियमावली में कुछ बिंदु जोड़ने के साथ ही इसे प्रिंटिंग के लिए भेजने का निर्णय लिया गया था. ऐसे में अब यूनिफॉर्म सिविल कोड की नियमावली प्रिंट होकर कमेटी के पास आ गई है।
लिहाजा, समिति 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नियमावली सौंप देगी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आगामी संभावित 23 अक्टूबर को मंत्रिमंडल की बैठक में यूसीसी नियमावली को रखा जाएगा. लिहाजा मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को यूसीसी प्रदेश में लागू किया जा सकता है।