उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में वनों की आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ़ के 50 जवानों को दी गई ट्रेनिंग:

केंद्र सरकार ने तीन राज्यों में वनाग्नि को आपदा के श्रेणी में रखते हुए इससे निपटने के काम में एनडीआरएफ़ की तीन तीन टुकड़ियों को लगाया है।

उत्तराखंड के अलावा आंध्रप्रदेश और असम को इसमें शामिल किया गया है।

एनडीआरएफ़ की पहली बटालियन आंध्रप्रदेश, दस वीं बटालियन असम में और पंद्रह वीं बटालियन उत्तराखंड में काम करेगी।

उत्तराखंड में बटालियन के 50 जवानों को केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा देहरादून में 6 से 18 फरवरी के बीच दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

ट्रेनिंग ले चुके जवान दूसरे जवानों को भी वनाग्नि से निपटने के गुर सिखाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button