उत्तर भारत में मूसलधार बारिश से तबाही | हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट :- देश के कई राज्यों में इन दिनों आसमान से आफ़त बरस रही है, सितंबर की शुरुआत होते ही, भारी बारिश ने उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है, दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में आज भी मूसलधार बारिश की संभावना है, गुरुग्राम में जलभराव से ट्रैफिक पूरी तरह ठप है और I M D ने औरेंज अलर्ट जारी किया है।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, हथिनीकुंड बैराज के गेट खोलने के बाद यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, हिमाचल और उत्तराखंड में रेड अलर्ट, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हालात बेहद गंभीर हैं।
हिमाचल के बारह जिलों और उत्तराखंड के छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, भारी बारिश से भूस्खलन, सडकों का धंसना और अचानक बाढ़ जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, शिमला, चंबा, टिहरी, देहरादून जैसे पहाडी क्षेत्रों में लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है, जम्मू कश्मीर और पंजाब में औरेंज अलर्ट, जम्मू कश्मीर और पंजाब में भी बारिश का दौर जारी है, औरेंज अलर्ट के बीच स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और प्रशासन अलर्ट मोड पर है, पहाडी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और फ्लैश फ्लड की आशंका बनी हुई है, बिहार और यूपी में भी अलर्ट, बिहार के बारह जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है, जहां वज्रपात और तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप
वहीं उत्तर प्रदेश के सोलह जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, बरेली समेत कई इलाके प्रभावित हो सकते हैं, दोस्तों, मौसम विभाग की चेतावनियों को हल्के में न लें, अगर आप प्रभावित इलाकों में हैं, तो बिना ज़रूरत घर से बाहर ना निकलें, सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें, अगर आपको ये जानकारी उपयोगी लगी हो, तो वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें, धन्यवाद।

