Nationalदिल्ली

एनडीए के संसदीय दल की बैठक में पहुंचे PM मोदी

This time NDA has got majority with 293 seats. Once again his government can be formed in the country.

 

कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद पहुंचे। संसद पहुंचते ही पीएम मोदी ने संविधान को उठाकर माथे पर लगाया।
एनडीए सांसदों की बैठक का आयोजन संविधान सदन (पुरानी संसद) में हो रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य एनडीए नेता पहुंचे हुए हैं। राजनाथ सिंह को फूल देकर उनका स्वागत किय गया है।
बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार, बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत, बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. एस जयशंकर एनडीए संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद पहुंचे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है। बैठक से पहले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सांसदों को देखा जा सकता है। इस बैठक का आयोजन संविधान सदन में हो रहा है, जो पुरानी संसद में मौजूद है।
भाजपा नेता जी किशन रेड्डी ने कहा कि नरेंद्र मोदी नौ जून शाम पांच बजे प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ लेने वाले हैं। आज हम शपथ ग्रहण स्थल को फाइनल करेंगे। एनडीए के सहयोगी आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। इसमें पार्टी के चुने गए सभी नए सांसद शामिल हुए हैं। वहीं, चिराग पासवान के दिल्ली आवास पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपीआर) के नेताओं की बैठक हो रही है। वहीं, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) की भी बैठक चल रही है। एनडीए की बैठक से पहले हो रही इन मीटिंग को अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह सभी दल अपने-अपने नेता चुनने के बाद एनडीए की बैठक में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button