ये हैं भोजपुरी की तीन बेबाक धांसू एक्ट्रेसेस :- फिल्मों में काम करने वाले ऐसे कई सितारे हैं, जो अक्सर कामयाबी पाने के बाद हर टॉपिक पर बात करने में हिचकिचाते हैं. कभी उन्हें करियर में गिरने या आगे ना बढ़ पाने का डर रहता है, लेकिन कुछ ऐसे भी सितारे होते हैं जो सफल भी होते हैं और किसी भी टॉपिक पर बात करने से बिल्कुल भी नहीं डरते. भोजपुरी सितारों में भी कुछ ऐसे सितारे हैं, लेकिन यहां कुछ एक्ट्रेसेस की बात करेंगे जो अपनी बातों को खुलकर बोलती हैं।
भोजपुरी सिनेमा में जिन बेबाक एक्ट्रेसेस की बात हम कर रहे हैं, उनके नाम आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह और रानी चटर्जी हैं. ये तीन ऐसी टॉप एक्ट्रेसेस हैं, जो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अदाकारा हैं और इनकी एक्टिंग को भी भोजपुरी दर्शक खूब पसंद करते हैं. ये एक्ट्रेसेस ने बेबाकी के साथ अपनी हर बात इंटरव्यू में कहती हैं. जूनियर आर्टिस्ट को लेकर इन एक्ट्रेसेस का सपोर्ट कैसा है और इन्होंने क्या-क्या कहा है, आइए उसपर एक नजर डालते हैं।
यह ख़बर भी पढ़ें :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
आम्रपाली दुबे
38 साल की आम्रपाली दुबे गोरखपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. 2014 में आम्रपाली ने फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से भोजपुरी करियर की शुरुआत की. आज आम्रपाली भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस हैं, लेकिन वो सही बात कहने में पीछे नहीं हटती हैं. अगर किसी बड़े एक्टर की गलत चीजों पर बात करनी है तो वो करती हैं उसे छिपाती नहीं कि वो बड़े स्टार हैं तो उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए. आप ऐसा उनके पिछले कई इंटरव्यू में सुन और देख सकते हैं।
हाल ही में आम्रपाली ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे पूछा गया कि कौन सी एक्ट्रेस उन्हें मात दे सकती है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि हर कोई मेहनत करता है, हर किसी में आगे बढ़ने की लगन होती है तो जो अच्छा काम करेगा वो आगे बढ़ेगा, इसमें उन्हें खुशी होगी ना कि वो जलन भावना रखेंगी. अगर किसी के पास स्क्रिप्ट बढ़िया है तो वो अच्छा काम करके आगे बढ़ सकती है और इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. इससे पता चलता है कि वो दूसरे सितारों के प्रति कोई जलन भावना नहीं रखतीं और दिल खोलकर उनका सपोर्ट करती हैं. वहीं आम्रपाली के इंस्टाग्राम पर आप देख सकेंगे कि जूनियर आर्टिस्ट को वो किस तरह से सपोर्ट करती हैं।
रानी चटर्जी
35 साल की रानी चटर्जी मुंबई से ही हैं और उन्होंने अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला (2003) से की थी. इसके बाद रानी ने कई सुपरहिट फिल्में कीं, वहीं अब वो ऐसी फिल्में भी करती हैं जिनमें वो अकेले पूरी फिल्म हिट करवा देती हैं. वहीं किसी के बारे में कुछ बोलना है तो वो उसमें भी पीछे नहीं रहती हैं. हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में रानी ने कहा था कि वो ना किसी की दोस्त हैं ना दुश्मन हैं. अगर खेसारी जी गलत करते हैं तो वो उनका नाम लेकर पब्लिकली बोलती हैं कि उन्होंने गलत किया है और अगर पवन जी ने कुछ गलत किया है तो वो उनका नाम लेने में भी पीछे नहीं हटती हैं।
यह ख़बर भी पढ़ें :- सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
अक्षरा सिंह
33 साल की अक्षरा सिंह पटना की रहने वाली हैं और अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत उन्होंने 2010 में फिल्म सत्यमेव जयते से की थी. अक्षरा सिंह इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ जबरदस्त गाने भी गाती हैं. अक्षरा सिंह को तो भोजपुरी शेरनी कहा जाता है क्योंकि वो किसी भी बात को बोलने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. फिर चाहे उनके एक्स बॉयफ्रेंड पवन सिंह की कोई बात किसी इंटरव्यू में बतानी हो या किसी मेकर की गलत बात को पब्लिकली बतानी हो, अक्षरा सिंह किसी से नहीं डरती हैं, वो बोल देती हैं।

