उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावदेहरादून
Trending

यहाँ देर रात गोलियों की तड़ तड़,,,बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार,,,एक...?कर्मी और 3 बदमाशों के लगी गोली हुए घायल.....

Encounter with miscreants and police during blockade in Clementown police station area.

देहरादून : प्रदेश की राजधानी के थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में पुलिस की नाका बन्दी लगा रखी थी इसी दौरान पुलिस को रात लगभग 2 बजे एक वाहन आता दिखाई दिया पुलिस को देख बदमाशों ने वाहन को मोड़ लिया,पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया तो वे वाहन छोड़ भागने लगे और पुलिस पर फायर कर दिया।

जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश और पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोकशी/ पशु तस्कर कुख्यात 11 साल से वांटेड बदमाश व उसके गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार किए गए।

लेकिन मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल प्रदीप के पैर में एक गोली लगी, जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर पर पुलिस की दो गोली लगी और बदमाश एहसान के एक गोली लग गई।

बरामदगी में पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन के साथ अभियुक्तों के कब्जे से, पिस्टल, तमंचे भी बरामद किए।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त फैज़ान उर्फ फिल्टर निवासी फतेहपुर सहारनपुर 5000 का इनामी बदमाश है जिस पर 15 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है व अभियुक्त पर 2 वर्ष पूर्व में भी सहारनपुर पुलिस पर फायरिंग करने (पुलिस मुठभेड़) का अभियोग दर्ज हैं वहीं अभियुक्त फैजान वर्ष 2012 से वांटेड चल रहा हैं,

अभियुक्त शमीम पर 12 मुकदमे हैं व अभियुक्त एहसान पर 4 मुकदमे दर्ज हैं।

देर रात ही घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा टीमें गठित कर तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे व घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया व घायल कांस्टेबल के स्वास्थ्य जानकारी हेतु चिकित्सालय जाकर चिकित्सकों से जानकारी ली गई।

 

 

Related Articles

Back to top button