नोएडा : लिफ्ट में कुत्ते को लेकर हुआ विवाद, रिटायर्ड IAS ने महिला को जड़ दिए थप्पड़, फिर तमाम हाउसिंग सोसाइटियों में पालतू कुत्तों और आवारा कुत्तों को लेकर निवासियों के बीच झड़प के मामले सामने आते रहते हैं।
जहां कुछ लोग कुत्तों को सोसाइटी में रखने का विरोध करते हैं. वहीं कुछ लोग डॉग लवर के तौर पर सामने आते हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पार्क लॉरिएट सोसाइटी में जहां एक पालतू कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर निवासियों के बीच वाद विवाद हो गया।
जानकारी के अनुसार , कुत्ते कों लेकर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और एक दंपति के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
- Advertisement -
दरअसल पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 108 में स्थित पार्क लॉरिएट सोसायटी का है, जहां पर एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आर के गुप्ता लिफ्ट में प्रवेश कर रहे थे।
इसी दौरान एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर लिफ्ट में घुसने का प्रयास करती है।
जिसके बाद रिटायर्ड आईएएस अधिकारी उसे महिला को कुत्ते के साथ लिफ्ट से बाहर निकालने के लिए कहते हैं, जिसके बाद दोनों के बीच बहस होती है।
इसी दौरान रिटायर्ड आईएएस अधिकारी महिला को थप्पड़ जड़ देते हैं. आईएएस अधिकारी के साथ मारपीट मामला बढ़ता देख महिला का पति भी लिफ्ट में आता है और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के साथ मारपीट करता है।
मारपीट का यह वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो जाता है, जिसमें दिख रहा है कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और पालतू कुत्ते के साथ आए दंपति के बीच किस तरह से पहले बहस होती है और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगती है।
कुत्तों को लेकर आए दिन होता है विवाद यह पहला मामला नहीं है जब नोएडा की किसी हाउसिंग सोसाइटी में कुत्ते को लेकर विवाद हुआ है।
इससे पहले भी अलग-अलग सोसाइटियों में पालतू कुत्तों और आवारा कुत्तों को लेकर सोसायटी वासियों के बीच मारपीट और हंगामा की खबरें सामने आती रहती है।
जहां कुछ लोग पालतू और आवारा कुत्तों के पक्ष में खड़े नजर आते हैं. वहीं कुछ लोग कुत्तों को सोसाइटी में रखने का विरोध करते हैं नजर आते हैं।
प्राधिकरण की डॉग पॉलिसी का नहीं किया जाता है पालन आवारा और पालतू कुत्तों के बढ़ते विवादों को लेकर नोएडा प्राधिकरण द्वारा डॉग पॉलिसी भी लागू की गई है।
जिसमें तमाम तरह की गाइडलाइंस भी है. लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी शहर में डॉग पॉलिसी के नियमों का पालन नहीं किया जाता है।
जिसकी वजह से आए दिन इस तरह के विवाद के मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ ही सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और अगर किसी पक्ष की तरफ से शिकायत मिलेगी तो उसके बाद ही अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी