इस शादी में दुल्हन ने 15 करोड़ की साड़ी और 25 करोड़ का हार पहना था. मेहमानों के लिए सैकड़ों 5 और 3 स्टार होटल रूम्स बुक किए गए थे. उन्हें लाने-ले जाने के लिए 2,000 कैब और कई हेलिकॉप्टर्स मंगाए गए थे।
देश-दुनिया में शादी हर किसी के जीवन का एक खास मौका होता है. हर व्यक्ति इसे काफी खास और यादगार बनाना चाहता है. इस चक्कर में ज्यादातर लोग बेतहाशा पैसा खर्च करते हैं।
काफी लोग तो बेटियों की शादी धूमधाम से करने के चक्कर में कर्ज में डूब जाते हैं. लेकिन, जिन लोगों के पास अकूत संपत्ति वे शादी-ब्याह में दिल खोलकर पैसा पानी की तरह बहाते हैं।
आज हम बता रहे हैं अब तक की देश की सबसे महंगी शादी के बारे में, जिसमें बेटी के पिता ने कोई कसर नहीं छोड़ी. आप सोच रहे होंगे कि ये शादी अडानी, अंबानी या किसी बड़े कारोबारी घराने या किसी बॉलीवुड सुपरस्टार की बेटी की होगी. तो हम बता दें कि आप गलत हैं।
- Advertisement -
देश की सबसे महंगी शादी में इतना पैसा खर्च हुआ कि राजधानी दिल्ली की पूरी आबादी एक वक्त का भरपेट खाना खा ले. यह शादी किसे बड़े कारोबारी घराने की बेटी की नहीं, बल्कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी की बेटी की थी।
पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी ब्राह्मणी रेड्डी की शादी हैदराबाद के कारोबारी विक्रम देव रेड्डी के बेटे राजीव रेड्डी से की थी. जानकारी के अनुसार, इस शादी में 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
अब इस आधार पर आकलन किया जाए तो राजधानी की 3.38 करोड़ की आबादी में हर व्यक्ति के हिस्से में 130 रुपये से ज्यादा आएंगे. साफ है कि इस पैसे हर व्यक्ति कम से कम एक वक्त का खाना तो खा ही सकता है. बताया जाता है कि शादी के कार्ड की कीमत ही करीब 5 करोड़ रुपये थी।
दुल्हन ने सोने के धागों से बनी 17 करोड़ी साड़ी पहनी
ब्राह्मणी रेड्डी ने शादी में सोने के धागों से तैयार की गई लाल रंग की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला ने तैयार किया था. इसकी कीमत करीब 17 करोड़ रुपये थी।
ब्राह्मणी रेड्डी ने शादी में साड़ी से मैच करता हुआ 25 करोड़ रुपये का डायमंड चोकर नेकलेस पहना था. इसके अलावा उन्होंने पंचदला, मांग टीका, कमर बंध और हेयर एक्सेसरीज समेत कई गहने पहने थे।
ब्राह्मणी रेड्डी की सभी ज्वेलरी की कीमत 90 करोड़ रुपये आंकी गई थी. मुंबई से मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया गया था. साथ ही 50 से ज्यादा बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट हायर किए गए थे. इस इंतजाम पर कुल 30 लाख रुपये खर्च किए गए थे।