उत्तराखंड : मौसम विभाग में चमोली पिथौरागढ़ तथा उत्तरकाशी जनपदों में गुरुवार को सुबह कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने के साथ वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है ।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के शेष जनपदों में मौसम में ठंड रहेगी मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए इन जनपदों में वर्षा और बर्फबारी की बात कही है।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा।
मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाएगा।
- Advertisement -
जबकि पर्वतीय क्षेत्र में पाला पड़ने के आसार हैं। हालांकि से तापमान में कोई असर नहीं पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 8 से 11 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
आज हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छा सकता है।
प्रदेश में दो-तीन दिन में बर्फबारी और बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गयी थी लेकिन अब मौसम सामान्य होने लगा है।
पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ जमने के कारण सड़के फ़िसलन भरी हो गई है।
जबकि पाला पड़ने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है।
उधर राज्य में बीते रोज हुई हल्की बरसात के बाद किसानों के चेहरे पर कुछ राहत देखने को मिली है।