INDIAउत्तरप्रदेशउत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभाव
Trending

चांदी की इस झाड़ू से होगी राम मंदिर के गर्भ गृह की सफाई......

Presented a 1.75 kg silver broom to Lord Shri Ram.

अयोध्या में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भक्त प्रभु श्री राम के लिए तरह-तरह की भेंट भी ला रहे हैं. कुछ भक्तों ने मिलकर भगवान श्री राम को चांदी की झाड़ू भेंट की है।

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की और भी कई बड़ी दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से ही अयोध्या में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

भक्त प्रभु श्री राम के लिए तरह-तरह की भेंट भी ला रहे हैं. कुछ भक्तों ने मिलकर भगवान श्री राम को चांदी की झाड़ू भेंट की है।

सोशल मीडिया पर जो खूब वायरल हो रही है. अयोध्या के राम मंदिर से वायरल हो रही इस फोटो में कुछ भक्त भगवान श्री राम को चांदी की झाड़ू भेंट कर रहे हैं।

अखिल भारतीय मांग समाज के सदस्यों ने भगवान राम को 1.75 किलोग्राम की चांदी की झाडू भेंट की है. दिखने में यह झाड़ू बेहद सुंदर और आकर्षक लग रही है।

झाड़ू के ऊपर माता लक्ष्मी की मूर्ति बनाई गई है. भक्तों ने बताया कि झाड़ू को बनाने के लिए उन्हें 11 दिन का समय लगा. इस झाड़ू में चांदी की 108 छड़े हैं।

इसे बड़े ही बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. अखिल भारतीय मांग समाज के सदस्यों का कहना है कि गर्भ ग्रह को इसी झाड़ू से साफ किया जाए।

 

Related Articles

Back to top button