उसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। लेकिन अब एक बार फिर हिंदू संगठन महापंचायत करने की बात कर रहे हैं।
अब राष्ट्रीय हिंदू संघ ने महापंचायत करने की बात कही है। हालांकि संगठन ने महापंचायत की तिथि और समय नहीं बताई है।
फिलहाल यमुना घाटी हिंदू जागृति मंच की ओर से 25 जून को बड़कोट में बुलाई महापंचायत भी स्थगित हो गई है।
इस बीच यमुना घाटी हिंदू जागृति मंच ने 25 जून को बड़कोट में महापंचायत का एलान कर दिया, लेकिन पुलिस-प्रशासन की सक्रियता के बाद संगठन बैकफुट पर आ गया।
- Advertisement -
लेकिन अब राष्ट्रीय हिंदू संघ ने महापंचायत का एलान कर पुलिस-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
राष्ट्रीय हिंदू संघ ने उत्तरकाशी में बैठक कर पुरोला में किशोरी को भगाने की घटना पर असंतोष व्यक्त करने के साथ मतांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद और बाहरी प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर चर्चा की।
उत्तराखंड के पुरोला में लव जिहाद पर महापंचायत स्थगित, जानें कैसे शुरू हुआ ये तनाव संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जल्द ही लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद महापंचायत की तिथि और समय जल्द घोषित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
इसको लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करेगा।
इधर पुरोला में मुस्लिम समुदाय के लोगों की 10 दुकानें खुलने से माहौल अब धीरे धीरे शांत होता जा रहा है।