INDIAतत्काल प्रभाव
Trending

'देशभर मनाया जा रहा बुराई पर अच्छाई के प्रतीक का महोत्सव, PM मोदी ने देशवासियों को दीं दशहरे की शुभकामनाएं'

'Significance of Dussehra: Symbol of victory of good over evil'

देश में आज विजयदशमी का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है ।

इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर पीएम मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दीं हैं ।

बीते दिन(सोमवार) रामनवमी संपन्न होने के बाद आज देश में विजय दशमी का त्योहार मनाया जा रहा है। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस त्योहार पर पीएम मोदी ने बधाई दी है।

देशभर में आज दशहरा का त्यौहार मनाया जा रहा है, जिसमें बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में रावण का पुतला जलाया जाएगा ।

उधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) आज नागपुर में हर साल मनाए जाने वाले विजयदशमी उत्सव का आयोजन करेगा।

एक प्रेस रिलीज में में कहा गया है कि पारंपरिक दशहरा सभा को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रेशिमबाग मैदान में संबोधित करेंगे, जो संगठन के कार्यक्रम कैलेंडर का एक अभिन्न अंग है ।

‘अधर्म का अंधकार चाहे कितना भी घना क्यों न हो, सत्य के आधार पर धर्म के उजाले की विजय शाश्वत है’ । पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक ‘विजयादशमी’ हमें सदैव विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा व शिक्षा देने वाला पर्व है।

तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में बुराई पर अच्छाई एवं अन्याय पर न्याय की विजय के प्रतीक विजयादशमी के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दीं ।

उन्होंने कहा इस महापर्व के मौके पर अहंकार और बुराइयों का अंत करके हमें सामाजिक सद्भाव, सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लेना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस पर्व को भारत की विविधता में एकता और साझा एकजुटता का प्रतीक बताया ।

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दशहरे पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से देश की समृद्धि तथा समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वंचितों की भलाई के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लेने की बात कही ।

इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभी देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को दशहरे के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश देती है ।

 

 

Related Articles

Back to top button