भाजपा की नाक कटा रहे छुटभैये नेता : हनक सत्ता की या फिर सेटिंग गेटिंग का पावर , लेकिन क्या कोई इतना भी सत्ता के नशे में मदान्ध हो सकता है कि उसको सही और गलत में फर्क नज़र आना बंद हो जाए ? अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट इस खबर को पढ़ रहे हैं तो आप यकीन मानिये आपके ये छुटभैये नेता आपकी लोकप्रियता के लिए दीमक और जनता में विलेन साबित हो रहे हैं।
ताज़ा मामला देहरादून के इंदिरापुरम में रहने वाले बुजुर्ग ज्योतिषचार्य दंपत्ति के शोषण से जुड़ा है जो एक सामान्य भाजपा नेता की हनक और दबंगई से कराह रहे हैं और शासन से इन्साफ की गुहार लगा रहे हैं। शिकायती पत्र में अपना दर्द बयान करते हुए पीड़ित महिला सुमन शर्मा ने स्थानीय भाजपा नेता और उनके पड़ोसी पर उनकी संपत्ति पर कब्ज़े की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
क्या बोले एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी ?
जब इस गंभीर मामले पर हमने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से मुख्य सचिव द्वारा जांच और कार्यवाही के आदेश पर लिए जा रहे एक्शन का अपडेट पूछा तो उन्होंने मुख्य सचिव के पत्र मिलने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि पूरे प्रकरण पर उनकी नज़र है और जो भी जांच होगी वो पूरी पारदर्शिता के साथ जल्द की जाएगी और अगर किसी तरह की गड़बड़ मिलती है तो जिम्मेदार कोई भी हो कितना भी रसूख वाला क्यों न हो , उस पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी , क्योकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ़ निर्देश दिए हैं कि आम नागरिकों को किसी भी तरह से परेशानी न हो और पीड़ित को न्याय जल्द मिलना चाहिए।