डीएम की पड़ी नजर और खुल गयी किस्मत ! : जहाँ चाह वहाँ राह ….जी हाँ कुछ ऐसा ही हुआ देहरादून में जहाँ स्मार्ट सिटी के दिल घंटाघर के करीब बने एक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय की किस्मत खुल गयी है। सालों से जर्जर बदहाल और खतरे की ज़द में चल रहे इस स्कूल के दिन बहुर गए हैं क्योंकि डीएम सविन बंसल की नज़र इस पर पड़ गयी है। आपको बता दें कि परेड ग्राउंड में जर्जर छत का मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी सविन बसंल ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए, जिसके लिए डीएम ने लगभग 42 लाख की धनराशि स्वीकृत की। डीएम के निर्देश पर स्कूल मरम्मत कार्य प्रारम्भ हो गया है।
लगभग 42 लाख की लागत से हो रहा है मरम्मत DM Savin Bansal
परेड ग्राउंड स्थित प्राथमिक एंव माध्यमिक सरकारी स्कूल के जर्जर भवन का मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी सविन बसंल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तत्काल भवन मरम्मत की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए जिसके फलस्वरूप कार्य प्रारम्भ हो गया है।
परेड ग्राउंड सरकारी स्कूल की मरम्मत शुरू
जिलाधिकारी सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों की स्थिति प्रेषित करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मन्दिर में जहां देश का भावी भविष्य का निर्माण हो रहा है। उनको गुणवत्तायुक्त रखना है। साथ ही निर्देशित किया कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत भवन गुणवत्तायुक्त जरूरी हैं। यदि कहीं स्कूलों में कक्ष जर्जर हैं तो बच्चों को अन्यत्र भवन में शिफ्ट किया जाए इसके लिए खण्ड शिखा अधिकारियों को जिम्मेदारी तय की गई है।

