रुद्रपुर में साथ ही मशीन को सीज कर दिया है।
दरअसल प्रशासन को सूचना मिल रही थी की गर्ग इण्डस्ट्रीज अवैध रूप से प्लास्टिक की गिलास का निर्माण कर रही है।
जिसपर टीम ने मौके पर पहुंची कर छापेमारी की तो मौके पर टीम द्वारा 35 कुन्तल (3.5 टन) गिलास एवं कच्चा माल मिला जिसे नगर निगम द्वारा जब्त किया गया।
वही टीम ने गिलास बनाने वाली दोनो मशीनों को सीज कर दिया है साथ ही फेक्ट्री का पाच लाख का चालान भी किया गया है।
- Advertisement -
प्रशासन की छापेमारी से फेक्ट्री में हड़कंप मचा रहा इस दौर मौके पर एसडीएम प्रत्युष सिंह, सिडकुल आरएम मनीष बिष्ट, नगर निगम की एसएनए राजू नबियल सहित नगर निगम की टीम मौजूद रही।