देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : सिफारिश नहीं अपने दम पर आत्मनिर्भर बनी सीएम योगी की बड़ी बहन
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन शशि पयाल ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत कुछ पैसा लेकर स्वरोजगार शुरू किया था। उनके पति पूरण सिंह पयाल और उन्होंने गांव में इस योजना से कोठार गांव में चाय की दुकान शुरू की। आज वह आत्मनिर्भर है।
पौड़ी के लाल का कमाल…सबसे महंगे मशरूम की खेती
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के फलदाकोट गांव में एक बोर्ड लगा है। किसानों की संख्या 40। हालांकि, यहां अब 20 लोग भी नहीं रहते। इसकी वजह है रोजगार के लिए पलायन। कई घरों पर ताला लटका है, तो कुछ खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। इसी गांव के नवीन पटवाल ने दुनिया के सबसे महंगे मशरूम में से एक गुच्छी मशरूम का कमर्शियल उत्पादन किया है, जो देश में पहली बार है।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर ट्रैक बिछाने के लिए सर्वे शुरू
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर ट्रैक बिछाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। 125 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर 750 करोड़ रुपये की लागत से ट्रैक बिछाया जाना है। भारतीय रेलवे के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल ने 2027 तक ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
गोमुख-केदारताल ट्रेक के लिए पर्वतारोहियों को करना होगा अभी इंतजार
गोमुख ट्रेक सहित गंगोत्री ग्लेशियर की ऊंची चोटियों के लिए ट्रैकर्स और पर्वतारोहियों को मई माह तक का इंतजार करना पड़ेगा। गंगोत्री नेशनल पार्क के तहत आने वाले इस क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री से भांगलुबासा तक आठ किमी के दायरे में करीब छह विशालकाय ग्लेश्यिर आए हुए हैं। इस कारण गोमुख और केदारताल ट्रेक खुलने में मई तक का समय लग जाएगा।
तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी सरबजीत मुठभेड़ में घायल
डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी के पैरों में पुलिस ने गोली मार दी। ऊधमसिंह नगर पुलिस उसे (पंजाब) से गिरफ्तार कर ला रही थी। काशीपुर के पास टायर फटने से गाड़ी पलट गई। इस दौरान आरोपी एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागा और टीम पर फायर झोंक दिया। एक पुलिसकर्मी के बाजू को छूकर गोली निकल गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घुटनों में गोली लगने से सरबजीत घायल होकर गिर पड़ा।
उत्तराखंड में मदरसों की मान्यता प्रक्रिया में बड़ा बदलाव
उत्तराखंड सरकार मदरसों को मान्यता देने के नियमों में बदलाव करने जा रही है। अब मदरसों को मान्यता के लिए जिलाधिकारी की अनुमति जरूरी होगी। इसके अलावा मदरसों की मान्यता के नवीनीकरण में भी जिला प्रशासन की भूमिका तय की जाएगी। इस कदम का उद्देश्य राज्य में संचालित अवैध मदरसों पर लगाम लगाना और मदरसों को मिलने वाली फंडिंग की जांच करना है।
Indian Military Academy के 92 साल के इतिहास में बड़ा बदलाव
भारतीय सैन्य अकादमी ( IMA ) देहरादून में जुलाई से महिला कैडेटों का पहला बैच शामिल होगा। यह अकादमी के 92 साल के इतिहास में पहला अवसर होगा जब महिला कैडेट यहां प्री-मिलिट्री ट्रेनिंग प्राप्त करेंगी। एनडीए से पासआउट होने के बाद ये महिला कैडेट्स सालभर का सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भारतीय सैन्य अकादमी आएंगी।
‘हमारे संबंधों की नींव है बलिदान’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर बांग्लादेश की सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को पत्र लिखकर बधाई दी। पीएम मोदी ने एक-दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति पारस्परिक संवेदनशीलता के आधार पर साथ मिलकर काम करने के महत्व को रेखांकित किया। PM ने कहा कि राष्ट्रीय दिवस हमारे साझा इतिहास और बलिदानों का प्रमाण है जिसने हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की नींव रखी है।
कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। राजबाग थाना के अंतर्गत जुथाना के अंबा नाल में 5 संदिग्धों को घेर लिया गया है। बता दें कि सभी आतंकवादी उज्ज दरिया से सुफैन से होकर वहां पहुंचे थे। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है।
Maniac गाने में अश्लीलता के मामले में सिंगर Yo Yo Honey को राहत
फेमस रैपर और गायक यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपने शानदार गानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनके लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग मैनिएक (Maniac Song) को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था और इस गीत में अश्लील शब्दों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में शिकायकर्ता ने एक याचिका भी दायर की गई थी। जिस पर अब कोर्ट ने सिंगर को रहत दे दी है।

