देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : मामला केवल ब्लूटूथ से नकल का नहीं
नवोदय विद्यालय लैब अटेंडेंट परीक्षा यह मामला केवल ब्लूटूथ से नकल कराने तक ही सीमित नहीं है। बल्कि इस परीक्षा का प्रश्नपत्र देश में कहीं लीक होने की भी आशंका है। यह सुराग पुलिस को उस अभ्यर्थी के मोबाइल से मिले जो सबसे पहले पकड़ा गया था। इसका मामला सबसे अलग है।
पहाड़ों में तेज दौर की बारिश की चेतावनी
प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज (मंगलवार) भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
प्रदेश नगर निकायों को 4500 करोड़ से अधिक मिलने का अनुमान
उत्तराखंड के नगर निकायों को इस बार 16वें वित्त आयोग से 4500 करोड़ से अधिक की ग्रांट मिलने की उम्मीद है। निकाय प्रतिनिधियों के अलावा सरकार ने भी मजबूती से अपना पक्ष आयोग के सामने रखा है।
ऋषिकेश में अवैध बहुमंजिला भवनों पर एमडीडीए की ताबड़तोड़ सीलिंग
ऋषिकेश में MDDA ने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह बहुमंजिला इमारतों को सील कर दिया। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह कार्रवाई बिना किसी दबाव के की जा रही है। नागरिकों से नक्शा पास कराकर निर्माण करने की अपील की गई है। देहरादून में भी तीन अवैध निर्माण सील किए गए।
- Advertisement -
आईजी गढ़वाल ने तलब की बिल्डर दीपक मित्तल की ‘कुंडली’
देहरादून में पुष्पांजलि इंफ्राटेक के बिल्डर दीपक मित्तल पर फ्लैट खरीदारों के 45 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है। आईजी गढ़वाल ने पुलिस से मित्तल की पूरी जानकारी मांगी है क्योंकि उसके उत्तराखंड में आने की सूचना मिली है। मित्तल पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और वह फरार है जिससे निवेशकों में निराशा है। रेरा में भी शिकायतें अटकी हुई हैं।
अतिवृष्टि से बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध
चमोली जनपद में भारी बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पीपलकोटी में गदेरा उफान पर आने से कई वाहन दब गए वहीं पागलनाला में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया जिससे दो हजार से अधिक तीर्थयात्री चार घंटे तक फंसे रहे। वर्षा के कारण जिले में पांच घंटे बिजली भी गुल रही।
फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तारमहाराष्ट्र में फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली। धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद से मंत्रिमंडल में एक पद खाली था जो अब छगन भुजबल को सौंपा गया है। छगन भुजबल को फिर से मंत्री बनने का अवसर मिला है।
पहलगाम हमले की जांच में बड़ा खुलासा
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अब एक जांच में आतंकियों के पाकिस्तान से तार जुड़े होने की बात सामने आई है। विदेश मंत्रालय ने संसद की स्थायी समिति को बताया है कि हमले में शामिल आतंकियों के पाकिस्तान में बैठे सरगनाओं से ‘कम्युनिकेशन नोड’ यानी संपर्क सूत्र जुड़े हुए हैं।
करणी सेना के युवकों से थर्ड डिग्री पर हटाए चौकी प्रभारी
आगरा के नौफरी गांव में करणी सेना के युवकों की गिरफ्तारी और पिटाई के मामले में एकता चौकी प्रभारी को हटा दिया गया है। क्षत्रिय करणी सेना युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहा कि दारोगा को बर्खास्त कराकर ही दम लेंगे। पुलिस अधिकारी चौकी प्रभारी को छुट्टी पर जाना बता रहे हैं। महाराणा प्रताप जयंती पर बोर्ड लगाने के कारण पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार किया था।
हरियाणा में नहाते समय किशोरी की बनाई वीडियो
हरियाणा (Haryana News) के रोहतक जिले (Rohtak Crime) के महम थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी पड़ोसी के घर नहाने गई थी जहां एक युवक ने उसका वीडियो बनाकर धमकी दी और दुष्कर्म किया। बता दें कि किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।