देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : पंचायत एक्ट में संशोधन के लिए आज अध्यादेश ला सकती है सरकार
पंचायत एक्ट में संशोधन के लिए प्रदेश सरकार आज अध्यादेश ला सकती है। ओबीसी आरक्षण के लिए पंचायत एक्ट में संशोधन होना है। एकल सदस्यीय समर्पित आयोग आरक्षण के लिए सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप चुका है।
बाजार से बिजली खरीद पर पांच प्रतिशत का प्रतिबंध पड़ सकता है भारी
नए टैरिफ ऑर्डर में उत्तराखंड विद्युत नियामक ने यूपीसीएल पर बाजार से शॉर्ट टर्म अवधि की बिजली खरीद पर पांच प्रतिशत की सीमा लागू कर दी है। इससे अधिक बिजली खरीद प्रतिबंधित करना यूपीसीएल के लिए भारी साबित हो सकता है। निगम अब इस परेशानी से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहा है।
बिजली बिलों के 415 करोड़ दबाकर गायब हो गए 1.27 लाख उपभोक्ता
उत्तराखंड में बिजली बिलों के 415.67 करोड़ रुपये दबाकर 1,27,873 उपभोक्ता गायब हैं। यूपीसीएल के अधिकारी इनकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। कहीं बिजली का मीटर नहीं है तो कहीं मालिक वर्षों से बाहर है। यूपीसीएल ने इस पूरी राशि को नॉन बिल्ड (एनबी) और स्टॉप बिल्ड (एसबी) की श्रेणी में डाला हुआा है।
महिला नीति समेत कृषि से सबंधित कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
धामी कैबिनेट की बैठक आज मंगलवार को होगी। बैठक में राज्य की महिला नीति समेत कई प्रस्ताव आ सकते हैं। शाम को छह बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक शुरू होगी।
- Advertisement -
मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मुफ्ती शमून बोले
उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्ति पर बोर्ड की मिलीभगत से अवैध कब्जे हो हैं। जिसकी विजिलेंस जांच होनी चाहिए। यह कहना है उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी का। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक राज्य में वक्फ बोर्ड की पांच हजार से अधिक संपत्तियां हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी को दी जमानत
पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक रेप केस पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनोखा फैसला सुनाया है। अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया। हाई कोर्ट का कहना है कि जो कुछ हुआ वो लड़की की मर्जी से हुआ था। आरोपी पिछले 5 साल से जेल में बंद है। बेशक पॉक्सो एक्ट के तहत घटना के समय लड़की नाबालिग थी और उसकी सहमति मान्य नहीं है।
बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो सामने आया है। घटना में 20 से ज्यादा यात्री बुरी तरह से जख्मी हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक और बस का अगला हिस्सा डैमेज हो गया है।
म्यांमार और तिब्बत के बाद नेपाल में लगे भूपंक के झटके
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि झटके इतने तेज नहीं थे लेकिन लोगों में डर का माहौल जरूर है। नेपाल में आए भूकंप का केंद्र 25 किलोमीटर धरती से नीचे था इसलिए झटके तेज महसूस हुए। लोगों में दहशत का माहौल है वो अपने घरों से बाहर निकल आए हैं। ये भूकंप उस समय आया जब लोग अपने घर में सो रहे थे।
नोएडा-गाजियाबाद से फरीदाबाद जाना होगा आसान
नोएडा और गाजियाबाद से फरीदाबाद आना-जाना जल्द ही बेहद आसान हो जाएगा। नोएडा प्राधिकरण और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच लंबे समय से लंबित फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेसवे को पूरा करने के लिए सहमति बन गई है। FNG Expressway से तीन शहरों के बीच यात्रा करने का समय 40 मिनट तक कम हो जाएगा।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट आज नहीं होगा जारी
उत्तर प्रदेश हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होगा जिसके लिए डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर एक्टिव हो जायेगा। नतीजे जारी होते ही स्टूडेंट्स केवल रोल नंबर दर्ज करके प्राप्त अंकों की जांच करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।