देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : राहत…आज दून समेत पर्वतीय जिलों में चलेंगी झोंकेदार हवाएं
प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज (बुधवार) हल्की बारिश की संभावना है। जबकि देहरादून समेत पौड़ी और नैनीताल जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम के बदले पैटर्न का असर
मौसम के पैर्टन में हुए बदलाव का असर राजधानी देहरादून में दिखने लगा है। बारिश के आंकड़ों में कमी आई है। जयपुर के तापमान का भी यह हाल रहा। जबकि सोमवार के आंकड़ों पर नजर डाले तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री के पार रहा।
पंचायत चुनाव…इसी सप्ताह ऑनलाइन जारी होगी मतदाता सूची
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग इसी सप्ताह मतदाता सूची ऑनलाइन जारी करेगा। इस संबंध में आयोग के अफसरों के साथ मंगलवार को एनआईसी अफसरों की बैठक हुई। बैठक में पूरी प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय लिया गया।
आर्य नगर में हुए जोरदार ब्लास्ट, एक ही घर के पांच लोग घायल
हरिद्वार के आर्य नगर (गाजीवाली) गांव के एक घर में जोरदार ब्लास्ट से सनसनी फैल गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।
टिकट बुकिंग फुल होते ही सक्रिय हुए ठग
केदारनाथ हेली सेवा का मई का स्लॉट पलक झपकते ही फुल हो गया। इसी के साथ सक्रिय हो गए साइबर ठग। बुकिंग का प्रयास कर रहे लोगों को इन ठगों ने फोन कर बुकिंग कराने का दावा किया। मई में किसी भी दिन की बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये मांगे गए। इस मोबाइल नंबर पर जब अमर उजाला ने संपर्क किया तो मामला सही पाया गया। ठगों ने आधे पैसे पहले और आधे टिकट मिलने के बाद देने को कहा। यही नहीं ठग तो ऑनलाइन पंजीकरण कराने को भी तैयार हो गया।
पहले ही दिन पूरे महीने की बुकिंग फुल
चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा के लिए काफी मारामारी है। इसका अंदाजा कुछ ही घंटों में मई माह की बुकिंग फुल होने से लगाया जा सकता है। बुकिंग के पहले दिन 7650 टिकटों की बुकिंग हुई। जिसमें यात्रियों की संख्या 23150 है। इस बार टिकट बुकिंग स्लॉट एक माह के लिए खोला गया था।
दिल्ली-चंडीगढ़ जितना गर्म होने लगा देहरादून
इन दिनों जितना तापमान देश में दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ का है उतना ही तापमान अब राजधानी देहरादून में भी दर्ज किया जा रहा है। बीते कुछ दिनों से बड़े शहरों के तापमान को दून का तापमान टक्कर देने लगा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी जमकर परेशान कर रही है।
PM मोदी ने किया नवकार महामंत्र का जाप
दिल्ली के विज्ञान भवन में आज ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ मनाया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने अन्य लोगों के साथ नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में नवकार महामंत्र का जाप किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत यानी विकास भी विरासत भी। इस दौरान उन्होंने 9 संकल्पों पर बात की। जिनमें पानी बचाने से लेकर पेड़ का जिक्र किया गया।
‘हम पूरी तरह से निपटने को तैयार हैं’
चीनी सामान पर ट्रंप ने 104 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। अब चिनफिंग भी अमेरिका के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में जुट चुके हैं। चीन साफ कह चुका है कि वह आखिरी तक लड़ेगा। अब खबर आ रही है कि चीन अमेरिकी कृषि उत्पादों पर टैरिफ और हॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगाने की तैयारी में है। चीन के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम टैरिफ से निपटने को तैयार हैं।
फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) के निधन का गम अभी फैंस भूले भी नहीं थे की इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ गई. फिल्म जगत को एक और बड़ा झटका तब लगा जब मशहूर फिल्म निर्माता सलीम अख्तर (Salim Akhtar) का निधन हो गया. उन्होंने अपने करियर में कई चर्चित और यादगार फिल्मों का निर्माण किया.जानकारी के मुताबिक, फिल्म निर्माता सलीम अख्तर ने मंगलवार 8 अप्रैल, 2025 को मुंबई में आखिरी सांस ली. हालांकि, उनके परिवार या किसी करीबी की तरफ से अभी निर्माता के मौत की पुष्टि नहीं की गई है।

