GST में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव | अब सिर्फ 2 GST स्लैब :- नमस्कार दोस्तों, 22 सितंबर से भारत के टैक्स सिस्टम में हो रहा है अब तक का सबसे बडा और क्रांतिकारी बदलाव, सरकार ने जीएसटी दरों को पूरी तरह से बदल डाला है, अब देश में सिर्फ दो जीएसटी स्लैब ही रहेंगे, 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत, इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि आपके लिए क्या सस्ता हुआ है, किन सेवाओं पर टैक्स घटा है और किन चीजों पर जीएसटी बिल्कुल हटा दिया गया है, चलिए, शुरू करते हैं, होम अप्लायंसेस पर बडी राहत, अब एयर कंडीशनर, डिशवॉशर और बडी स्क्रीन वाले टीवी और मॉनीटर पर जीएसटी अट्ठाईस प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, यानी अगर आपका एसी पहले चालीस हज़ार का था।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
अब वो 36 हज़ार में मिलेगा, खाने पीने की चीजों पर जीएसटी खत्म, पराठा, पनीर जैसी डेली फूड आइटम्स पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा, घर का बजट होगा अब और बेहतर, चश्मे और गॉगल्स पर कटौती, नजर के चश्मे और गॉगल्स पर अब सिर्फ पाँच प्रतिशत जीएसटी लगेगा, पहले ये 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत था, फेस पाउडर, शेविंग क्रीम, हेयर ऑयल, इन सभी पर जीएसटी अब अठारह प्रतिशत से घटकर पाँच प्रतिशत हो गया है।
सौंदर्य प्रसाधन अब होंगे ज्यादा सस्ते, साइकिल और उसके पार्ट्स पर, साइकिल और इसके सभी पुर्जों पर जीएसटी बारह प्रतिशत से घटकर पाँच प्रतिशत हो गया है, एम्बुलेंस और थ्री व्हीलर्स, एम्बुलेंस और तिपहिया वाहनों पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, पहले ये 28 प्रतिशत था, दवाएं और मेडिकल डिवाइसेस, दवाओं पर अब सिर्फ पाँच प्रतिशत जीएसटी, और कुछ खास दवाओं पर शून्य प्रतिशत टैक्स, सभी मेडिकल उपकरणों पर भी पाँच प्रतिशत की छूट, ब्यूटी और हेल्थ सेवाएं, सैलून, योग, फिटनेस सेंटर जैसी सेवाओं पर अब सिर्फ 5 प्रतिशत जीएसटी, पहले अठारह प्रतिशत था।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- GST 2.0 से सस्ती होंगी Alto, Thar, Creta?
गैर मादक पेय पर 40 प्रतिशत टैक्स, जो ड्रिंक्स मादक नहीं हैं लेकिन हेल्दी भी नहीं, उन पर अब चालीस प्रतिशत जीएसटी लगेगा, ताकि गलत वर्गीकरण से बचा जा सके, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर राहत, सबसे बडी खबर, अब हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा, पहले इस पर अठारह प्रतिशत टैक्स लगता था, तो दोस्तों, कुल मिलाकर एक सौ पचहत्तर से ज्यादा चीजें अब सस्ती हो जाएंगी, मध्यम वर्ग के लिए यह एक बडा तोहफा है और जीएसटी सिस्टम अब और ज्यादा साधारण और पारदर्शी बन गया है, अगर आपको ये वीडियो जानकारीपूर्ण लगी हो, तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब ज़रूर करें, कमेंट में बताएं, आपको इन बदलावों में सबसे अच्छा क्या लगा।

