हल्द्वानी राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
हादसे में मृतक युवक का सर धड़ से अलग हो गया।
इस दुखद घटना से मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक युवक शादीशुदा था उसके दो मासूम छोटे-छोटे बच्चे भी थे और उन दोनों बच्चों के सिर के ऊपर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ चुका है।
- Advertisement -
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के निवासी सुरेंद्र सिंह रावत हल्द्वानी में एक मॉल में काम करता था।
मिल रही जानकारी के मुताबिक वह बीते 4 दिनों से लापता था।
जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सुरेन्द्र के परिजनों द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस को सूचना मिली कि वीआईपी गेट के समीप लालकुआं से बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में अज्ञात युवक की मौत हो गई।
युवक की शिनाख्त सुरेंद्र रावत के रूप में हुई है।
हादसे का पता लगने के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
बता दें कि सुरेंद्र अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था और वह अपनी पत्नी अपने पिता और अपने दो मासूम बच्चों का पेट भी पाल रहा था।