नैनीताल में ऑपरेशन रोमियों की कमान एसएसपी ने सम्हाली :- टूरिस्ट डेस्टिनेशन और प्रदेश का सबसे व्यस्त हिल स्टेशन नैनीताल महिलाओं और सैलानियों के लिए सौ फ़ीसदी सुरक्षित और सुकून भरा हो इसके लिए मित्र पुलिस दिन के उजाले में ही नहीं बल्कि रात की ठंडी और अँधेरी सड़कों पर गलत नीयत से घूम रहे लफंगों , मजनूबाज़ों और नशाखोरों को दबोच रही है। वजह है कि दूर दूर से नैनीताल की वादियों में सुकून से कुछ वक़्त गुजारने आये सैलानी और स्थानीय लोग ख़ास कर लडकियां और महिलाएं किसी अप्रिय घटना से परेशान न हो सकें और उन्हें सेफ महसूस कराया जा सके। लिहाज़ा खुद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कमान सम्हाली और निकल पड़े देर रात सड़कों पर।
यह ख़बर भी पढ़ें :- भिंडी का पानी पीने के फायदे
आपको बता दें कि अपराधों पर सख्ती और जनता की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद नैनीताल में रोजाना सख्त चेकिंग अभियान चल रहा है। नैनीताल पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात होकर सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। सतर्कता बढ़ाने के लिए एसएसपी मीणा ने खुद आधी रात शहर में चेकिंग का निरीक्षण कर पुलिस टीम को मौके पर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध नशे की तस्करी, अपराधी गतिविधियों की रोकथाम, ड्रंक एंड ड्राइव जैसे खतरों और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्ती से नकेल कसी जाए।
यह ख़बर भी पढ़ें :- तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
इसी कड़ी में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली हल्द्वानी के धोबी घाट टीपी नगर मंडी जेल रोड चौराहा ठंडी सड़क, थाना काठगोदाम- पनचक्की चौराहा, थाना मुखानी– पीली कोठी थाना बनभूलपुरा– शनि बाजार, थाना भीमताल– विकास भवन, कार्की गांव, ब्लॉक रोड, नौकुचिया ताल रोड, थाना चोरगलिया– गोलापार क्षेत्र कस्बा चोरगलियां, मल्लीताल–बारा पत्थर, रिक्शा स्टैंड, रामनगर– लखनपुर, कोसी बैराज, गर्जिया, बेतालघाट–अमेल तिराहा, थाना भवाली– रामगढ़ तिराहा, भवाली चौराहा, खनस्यू–सिमलिया बैंड, मीणी खनस्यू बाजार, थाना कालाढूंगी– नैनीताल तिराहा, मुक्तेश्वर–धानाचूली बैंड, तल्ला धनाचूली, लालकुआं– थाना गेट, रेलवे तिराहा, कस्बा क्षेत्र, तल्लीताल–डांट, माल रोड, इंडिया होटल आदि स्थानों पर चैकिंग की गई।
चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 416 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1,10,600 रुपये का जुर्माना जमा करवाया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। बिना हेलमेट की वाहन चलाना-31, शराब पीकर वाहन चलाना-05, ओवरस्पीड- 16, मोबाइल प्रयोग कर वाहन चलाना- 07, वाहन सीज- 18, डीएल निरस्तीकरण- 09 , चेकिंग के दौरान होटल ढाबे में लोगों को शराब पिलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।

