एसएसपी को आया गुस्सा, किया सस्पेंड :- विवेचना (जांच) में लापरवाही बरतने पर वाले दरोगाओं पर एसएसपी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने किसी को सस्पेंड कर दिया तो किसी को लाइन हाजिर कर दिया। आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल ने विवेचकों (जांच अधिकारी) का आदेश कक्ष लिया और विवेचनाओं को लंबित रखने पर कड़ी फटकार लगाई तथा विवेचना में लापरवाही बरतने पर 4 विवेचकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1 एसआई और 1 एएसआई को सस्पेंड कर दिया तथा 2 दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया।
यह ख़बर भी पढ़ें :- भिंडी का पानी पीने के फायदे
आपो बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के सभी विवेचकों का आदेश कक्ष लिया जिसमें विवेचनात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा कर सभी विवेचकों को सख्त दिशा निर्देश दिये। आदेश कक्ष में एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल,सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे सहित जिले के सभी विवेचक मौजूद रहे।
फैसले ताबड़तोड़ ————-
– गुमशुदगी की विवेचनाओं में गंभीरता से कार्य करें, लापरवाही करने पर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
– गुमशुदाओं से संबंधित सभी पोर्टलों पर डाटा अंकन और प्रचार प्रसार संबंधी कार्यवाही पूर्ण करें और उन्हें विवेचात्मक कार्यवाही में भी शामिल करें।
– विवेचनाओं को अकारण लंबित न रखें, संवेदनशील होकर विवेचना करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।
– न्यायालयों में विवेचनाओं के संबंध में लंबित कार्यवाही/पत्राचार को शीघ्र निस्तारण कराकर विवेचना को पूर्ण करें।
– संबंधित क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विवेचनाओं का प्रभावी पर्यवेक्षण हो तथा विवेचकों को विवेचना अकारण लंबित रखने पर अनुस्मारक भेजें।
– सभी विवेचकों को विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु आवश्यक सभी दस्तावेज/केस डायरी पर्चे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
यह ख़बर भी पढ़ें :- तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
– विवेचना में लापरवाही बरतने पर एसआई हरजीत सिंह राणा तथा एएसआई सत्यपाल सिंह को सस्पेंड किया गया है वहीं, एसआई मौहम्मद यूनुस तथा एसआई तारा सिंह राणा को लाईन हाजिर किया गया है। सभी विवेचकों को हिदायत दी गई कि विवेचना में लापरवाही करने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी।
क्लिक करें और देखें :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
– आदेश कक्ष के दौरान सभी अधीनस्थों को यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी सरकारी कर्मी/विवेचक यदि न्यायालयों में गवाही देने हेतु उपस्थित नहीं होते हैं या न्यायालय के प्रकरणों में लापरवाही बरतते हैं तो संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

