एसएसपी अजय सिंह ने उतारा स्टंटबाज़ों का भूत : शानदार वादियां , सपाट सड़कें और उस पर फर्राटा भारती गाड़ियां ये तो उत्तराखंड में आपको देखने को मिल जाएगी लेकिन ज़रा सावधान रहिये जनाब क्योंकि इन्ही स्टंटबाजी करने की कोशिश की तो मित्र पुलिस आ जाएगी और आपको वो सबक सिखाएगी की आपने स्टंट का नशा काफूर हो जायेगा , जग हसाई होगी वो अलग … यकीन न आये तो ये वीडियो पहले देख लीजिये।
देखा आपने कैसे ये लड़के जोश में होश खो कर दूसरों के लिए खतरा बन रहे थे लेकिन कहते हैं न कि कानून के हाँथ लम्बे होते हैं लिहाज़ा ये भी धर लिए गए और इनकी भी खबर अब लोगों के लिए उदाहरण बन गयी है अब बताते हैं मामला क्या है दून के रायपुर थानों रोड पर बाइक स्टंटबाजों द्वारा मुख्य सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाना एवं स्टंट करने की सूचना जैसे ही एसएसपी अजय सिंह को मिली तो उन्होंने थानाध्यक्ष रायपुर को तत्काल कारवाई करने के आदेश दिए , जिस पर थानाध्यक्ष रायपुर ने तत्काल स्टंट बाजों को पकड़ने एवं कारवाई करने के लिए चौकी प्रभारी मालदेवता एवं चौकी प्रभारी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के नेतृत्व में 2 टीमें दौड़ा दी …
तेज़ी से कार्यवाही और धरपकड़ के लिए टीमो नेमौके पर पहुँच कर वाहनो को खतरनाक तरीके से चलाते हुए स्टंट बाज़ी कर रहे 6 बाइकर्स की मोटरसाइकिलो को सीज किया साथ ही सार्वजनिक मार्ग पर स्टंट बाज़ी कर अपनी तथा दूसरों की जान खतरे में डालने वाले 6 स्टंटबाज बाइकर्स के पुलिस एक्ट के तहत चालन किए गए। अब आपको भी सावधान रहने की ज़रूरत है क्योंकि यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध देहरादून पुलिस का ये एक्शन थमने वाला नहीं है। इसलिए समझदारी दिखाइए और कानून का पालन करिये।