दुनिया में कई तरह के जीव-जंतु रहते हैं, जितने जीवों के बारे हमें पता है दुनिया में उससे भी अधिक जीव मौजूद है।
हालांकि ऐसे कई जानवर हैं तो अब पृथ्वी से विलुप्त हो चुके हैं।
कुछ खास वजहों से अब वो दुनिया में नही हैं।
इनमें से ही एक हैं डायनासोर इन विशालकाय जानवरों के बारे में कहा जाता है कि उल्कापिंड टकराने की वजह से अब इनका नामोनिशान नहीं रहा है।
- Advertisement -
लेकिन कई जगहों से मिले फाॅसिल्स की वजह से इनके बारे में कई तरह की जानकारी इंसानों को मिलती आई हैं लेकिन अब कुछ ऐेसे सबूत मिल रहे है।
जिनके आधर पर कहा जा रहा है कि ये वापस जिंदा हो चुके हैं।
यूके के वेल्स में एक महिला के घर के गार्डन से एक विशाल पंजा मिला है ।
इसे डायनासोर लिजर्ड का बताया जा रहा है लोगों का दावा है कि ये वेल्स में खुलेआम घूम रहे हैं ।
इस पंजे में ताजा खून भी लगा हुआ था।
इस वजह से लोगेां के अंदर डर भी समाया हुआ है।
चेस्टर जू और लोकल वेट के मुताबिक ये पंजा ताजा है यानी ये डायनासोर लिजर्ड अभी भी उसी एरिया मं घूम रहा हैं।
इसे देखने के बाद महिला की हालत खराब हो गई थी।
घर के गार्डन में देख निकली चीखः
इस पंजे को वेल्स के फ्लिंटशायर में रहने वाली लौरा मूरक्राॅफ्ट ले देखा था ।
अपने घर के गार्डन में घूमने के दौरान अचानक उसकी नजर इस पंजे पर पड़ी इसे देखते ही लौरा की चीख निकल पड़ी उसने पंजे के बारे में बताया कि ये किसी तरह के प्रीहिस्टोरिक बीस्ट का हो सकता हैं।
उसने कहा कि इसे दखते ही उसे लगा कि ये पंजा डायनासोर का हो सकता हैं महिला सुबह-सुबह अपने पति के साथ गार्डन में टहल रही थी ।
जब उसकी नजर इसपर पड़ी उसने तुरंत इसकी तस्वीर क्लिक की और सोशल मीडिया पर शेयर किया जहां से ये वायरल हो गया है।
शुरू हो गया गेस गेमः
जैसे ही लौरा ने इसकी तस्वीरऑनलाइन शेयर की लोग इसके बारे में गेस करने लगे कई ने लिखा कि ये किसी पक्षी का पंजा है ।
वहीं कुछ ने लिखा कि ये किसी एलिगेटर क्रोकोडाइल या कछुए का पजा हो सकता है।
वहीं एक ने लिखा कि ये पंजा वेलोसिरेप्टर जैसा दिख रहा हैं ।
इसके बाद 36 साल की लौरा ने चेस्टर जू से कांटेक्ट किया उनका कहना हैं कि ये किसी पक्षी का पंजा हैं।
लेकिन किसका ये अभी तक नहीं चल पाया हैं फिलहाल सभी इसकी असलियत का पता लगाने में जुटे हैं लेकिन कंफर्म नहीं हुआ है कि ये पंजा किसका हैं।