उत्तराखण्डहरिद्वार

रेडी पटरी के लघु व्यापारी शोषण व उत्पीड़न के विरोध में आगामी 11 जून को महापंचायत

Small traders of Ready Track will organize a Mahapanchayat on June 11 to protest against exploitation and oppression

 

हरिद्वार, रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में अलकनंदा घाट पर सामूहिक रूप से भारी तादात में बैठक आयोजित कर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से हटाए जाने के विरोध में आगामी 11 जून को ललतारो घाट पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की महापंचायत का आयोजन कर आगामी आंदोलन की रणनीति बनाकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम की लापरवाही की वजह से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का संरक्षण नहीं मिल पा रहा है जोकि अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा कि आगामी 11 जून को सामूहिक रूप से रेडी पटरी के लघु व्यापारी महापंचायत का आयोजन कर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा एक सप्ताह के अंदर नगर निगम प्रशासन द्वारा टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाकर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों पूर्व के चिन्हित सभी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापन की कार्रवाई को किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनना लगभग तय है पूर्व से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के स्वरोजगार को संचालित करने के लिए योजनाएं चलाई जा रही थी वह योजना पुनः संचालित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रस्ताव दिए जाएंगे।

रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की बैठक में अपने विचार व्यक्त करते राजकुमार एंथोनी, कमल सिंह, सुनील कुकरेती, पंडित कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कश्यप, जय सिंह बिष्ट, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, विजय गुप्ता, लालचंद, विकास, अजय, चंदन सिंह रावत, बालवीर गुप्ता, मंजू पाल, सुमन गुप्ता, कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, पुष्पा दास, पार्वती देवी, सुमित्रा देवी, सरोज, अनीता, विजयलक्ष्मी आदि सहित भारी तादाद में फुटपाथ दुकानदार शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button