हरिद्वार : फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार मां गंगा किनारे विष्णु घाट पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के साथ सामूहिक रूप से महापंचायत का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु व्यापारी नेता श्रीमती पुष्पा दास ने की, संचालन महासचिव मनोज मंडल, शहर अध्यक्ष सुनील कुकरेती ने संयुक्त रूप से किया।
लघु व्यापारियों की महापंचायत में तय किया गया उत्तरी हरिद्वार के लघु व्यापारी संगठनों को साथ लेकर 13 जून को भीमगोड़ा, भूपतवाला, खड़खड़ी, सप्त ऋषि के सभी लघु व्यापारी एसो. दूसरी महापंचायत का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संगठित कर आगामी 18 जून को रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली का संरक्षण की मांग को लेकर न्याय रैली निकालकर चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ किए जाएंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का संरक्षण नहीं मिल पा रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।
- Advertisement -
उन्होंने कहा कि पूर्व में फेरी समिति के निर्णय के अनुसार 11 वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को सर्वे सूची के अनुसार व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई शीघ्र से शीघ्र नगर निगम प्रशासन को प्रचलन मे लाकर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्वरोजगार दिया जाना न्याय संगत होगा।
उन्होंने कहा कि आगामी 13 जून को उत्तरी हरिद्वार के लघु व्यापारियों को संगठित कर आगामी 18 जून से न्याय रैली निकालकर चरणबद्ध आंदोलन किए जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।
लघु व्यापारियों की महापंचायत को संबोधित करते कुंवर सिंह, राजकुमार, सुनील, कमल शर्मा, आनंद किशोर, प्रदुमन गुप्ता, विकास सक्सेना, फूल सिंह, सुमित कुमार, चंदन रावत, जय सिंह बिष्ट, सचिन कुमार, श्रीमती पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, विजय लक्ष्मी, रितु अग्निहोत्री, सुनीता चौहान, मंजू पाल, सुमन गुप्ता, कपिल सिंह, नीतीश अग्रवाल, हेमंत कुमार, नीरज कश्यप, वीरेंद्र आदि ने प्रमुख रूप से अपने विचार व्यक्त किया।