श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास : आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस पर 11 रन से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान एक ऐतिहासिक कमाल कर दिया है. अय्यर ने कप्तान के तौर पर विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़कर दुनिया को चौंका कर रख दिया है. बता दें कि गुजरात के खिलाफ मैच को जीतने के साथ ही अय्यर कप्तान के तौर पर 70 मैच के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. ऐसा कर उन्होेंने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विराट ने अपने आईपीएल करियर में पहले 70 मैचों में कप्तानी करते हुए 37 मैचों में जीत हासिल की थी. वहीं, अब अय्यर के नाम 70 मैचों में कप्तानी करने के बाद कुल 41 मैचों में जीत दर्ज हो गई है।
वहीं, आईपीएल में 70 मैचों में कप्तानी करने के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान रोहित शर्मा हैं. वहीं, धोनी ने भी इस मामले में कप्तान के तौर पर 70 मैचों के बाद 41 मैच में जीत हासिल की थी. इस सीजन आय्यर के पास आईपीएल में रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका होगा. वैसे ओवरऑल बात करें तो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है. धोनी ने आईपीएल में कुल 226 मैचों में कप्तानी की थी और 133 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रहे थे।
मैच की बात करें तो पहले पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी की थी और 5 विकेट पर 243 रन बनाए थे. अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और 97 रन बनाकर नाबाद रहे थे. अय्यर की पारी कम दम पर ही पंजाब किंग्स की टीम 243 रन बना पाई थी. पंजाब किंग्स यह मैच 11 रन से जीतने में सफल रही. श्रेयस अय्यर को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

