बुलेट प्रूफ होगी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा : विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में बुलेट प्रूफ वाहन तैनात किए जाएंगे। वहीं गंगा द्वार पर मोटर बोट पर तैनात सुरक्षाकर्मी नजर रखेंगे। कारिडोर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने के लिए ट्रेंड किया जाएगा। मंडलायुक्त सभागार में हुई स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक में अहम निर्णय लिए गए। मीटिंग में यह तय हुआ कि सुरक्षा व्यवस्था में तकनीकी का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाए।
विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और चाक-चौबंद करने के लिए बुलेट प्रूफ वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। धाम में समय-समय पर माक ड्रिल कराकर सुरक्षा व्यवस्था परखने पर जोर दिया गया। मोटर बोट पर तैनात सुरक्षाबल गंगा द्वार से विश्वनाथ धाम की निगरानी करेंगे। इसके अलावा आसपास के इलाके में गंगा में पेट्रोलिंग भी करते रहेंगे। सुरक्षा समिति के सदस्यों ने धाम का भ्रमण किया। इस दौरान सुरक्षाबलों से बात कर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।