उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावहरिद्वार
Trending

संजय चोपड़ा ने रामचरित्र मानस के रचयिता तुलसीदास की मूर्ति का जल अभिषेक कर चलाया स्वच्छता अभियान....

Cleanliness campaign was carried out by anointing the statue of Tulsidas, the author of Ramcharitra Manas, with water.

हरिद्वार : आगामी 22 जनवरी श्री राम महोत्सव अयोध्या में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्यों को लेकर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक पर रामचरित्र मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की मूर्ति का जल अभिषेक कर स्वच्छता अभियान चलाकर तुलसी चौक प्रांगण में साफ सफाई कर समस्त तुलसी के पौधों में गंगाजल चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा रामचरित्र मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपनी अल्प आयु में ही भगवान श्री राम की गाथाएं अपनी लेखनी के माध्यम से जगत संसार में भगवान श्री राम का प्रकाशन किया था।

आज पूरा विश्व भगवान श्री राम की भक्ति में लीन हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 22 जनवरी तक धर्मानगर हरिद्वार के ऐतिहासिक प्राचीन स्थलों मठ मंदिर में यह स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा।

तुलसी चौक पर गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति का जल अभिषेक कर साफ सफाई करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में मनोज कुमार, धर्मपाल, लालचंद, पवन कुमार, विजय सिंह, प्रमोद रावत, वीरेंद्र बिष्ट, रणवीर सिंह, अशोक शर्मा, श्रीमती पूनम माखन, सुनीता चौहान, श्रीमती सीमा देवी, रेखा, पुष्पा, श्रीमती नम्रता सरकार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button