IPL से संन्यास: R. Ashwin ने खत्म किया 16 साल का सफर :- टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन ने अब आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दी है, आईपीएल में पांच अलग अलग टीमों के लिए खेल चुके अश्विन ने यह बडी खबर सोशल मीडिया पर साझा की, उन्होंने साफ किया है कि अब वह दुनियाभर की अलग अलग फ्रेंचाइज़ी लीग्स में खेलते नज़र आएंगे।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- मैदान के बाहर कुलदीप का रोमांटिक अंदाज़
अश्विन ने लिखा, खास दिन और खास शुरुआत। हर अंत, एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन दुनिया की अन्य लीग्स में मेरा सफर अब शुरू हो रहा है, आईपीएल, BCCI और सभी फ्रेंचाइज़ी का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे इतना प्यार और यादें दीं।
अश्विन का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है, उन्होंने सोलह सीजन में 221 मैच खेले, और 147 विकेट अपने नाम किए, उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा, 34 रन देकर चार विकेट, हालांकि, करियर में वह केवल एक बार चार विकेट हॉल ले सके, बल्लेबाज़ी की बात करें तो उन्होंने कुल 833 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 50 रन रहा, आईपीएल 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें 9.75 करोड में खरीदा था, लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन औसत रहा।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही | 4 की मौत, कई घर बह गए
उन्होंने नौ मैचों में सिर्फ सात विकेट हासिल किए, अश्विन आईपीएल में सीएसके के अलावा, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं, अब आईपीएल में अश्विन का सफर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनके फैंस जल्द ही उन्हें दुनियाभर की लीग्स में खेलते देख सकेंगे, क्रिकेट के मैदान पर अश्विन का अगला अध्याय, और भी रोमांचक होने वाला है ।

