Ranchi Violence: रांची के मेन रोड में 10 जून को हुए उपद्रव के दौरान हुई फायरिंग में घायल नदीम अंसारी रिम्स के क्रिटिकल केयर में भर्ती है. उसके सिर में गंभीर चोट की वजह से खून का थक्का जम गया है. उसे रुक-रुक कर झटके आ रहे हैं. उसे जैसे ही वेंटिलेटर से हटाया जा रहा है. स्थिति गंभीर हो जा रही है. क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि इस संबंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
सर्जरी आईसीयू से आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट
रांची हिंसा में घायल सभी सातों मरीजों को सर्जरी आइसीयू और हड्डी विभाग में रखा गया है. सर्जरी आइसीयू में मो अफसर, सरफराज आलम, मो तबारक, मो उस्मान, साबिर अंसारी, शाहबाज समेत अन्य भर्ती हैं. आइसोलेशन वार्ड (डेंगू बार्ड) के अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि घायलों की स्थिति ठीक है. मरीज नदीम अंसारी की स्थिति गंभीर है. जैप-थ्री के जवान अखिलेश कुमार के पांव का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है. सभी को सर्जरी आईसीयू से आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. मो अफसर के बायें जांघ में गोली लगी थी. ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है.
वापस रिम्स लौटा तबरेक
रिम्स के सर्जरी आइसीयू में भर्ती मो तबरेक रविवार की सुबह अचानक गायब हो गया था. बेड पर नहीं होने से उसके परिजन भयभीत हो गये थे. अचानक अफवाह का बाजार गर्म हो गया था कि तबरेक रिम्स से भाग गया है. छानबीन में पता चला कि वह घर चला गया है. वापस लौटने के बाद उसने बताया कि उसे लगा था कि अब वह ठीक है, इसलिए चला गया था. जब उसे पता चला कि सभी उसे खोज रहे हैं, तब वह वापस लौट आया.