रेल यात्री कृपया ध्यान दें ! टिकट बुकिंग में होगा बदलाव :- अगर आप भी इस बार दिवाली या छठ पर्व पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो रेलवे का नया नियम आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. 1 अक्टूबर 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग से जुड़ा एक महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो रहा है, जो आपके सफर की प्लानिंग को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकता है.अब तक यह नियम केवल तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू था, लेकिन अब जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करने वालों को भी इसका पालन करना होगा. यानी ट्रेन का सामान्य रिजर्वेशन टिकट बुक करने के लिए अब आपको पहले से आधार कार्ड से अपना IRCTC अकाउंट वेरिफाई करवाना होगा।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में : – सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
क्या होगा नया नियम? जानिए आसान भाषा में
रेलवे के नए आदेश के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2025 से, रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स को IRCTC वेबसाइट और ऐप से टिकट बुक करने की अनुमति होगी. सामान्य यूजर्स, यानी जिनका आधार वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, वे पहले 15 मिनट तक बुकिंग नहीं कर पाएंगे. यह नियम केवल ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा. रेलवे काउंटर (PRS) से टिकट बुकिंग पहले की तरह ही जारी रहेगी।
रेलवे का मकसद क्या है इस बदलाव के पीछे?
रेलवे के इस कदम का मुख्य उद्देश्य है, टिकट दलालों की धांधली को रोकना और आम यात्रियों को प्राथमिकता देना. रेलवे बोर्ड के अनुसार, इस सिस्टम से बुकिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और न्यायसंगत बनेगी. इससे थोक बुकिंग, बॉट्स का इस्तेमाल और फर्जी अकाउंट्स के ज़रिए टिकट बुकिंग पर रोक लगेगी।
गौरतलब है कि 1 जुलाई 2025 से रेलवे ने तत्काल टिकटों के लिए पहले ही आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है. अब उसी व्यवस्था को जनरल रिजर्वेशन पर भी लागू किया जा रहा है. यानी आधार वेरिफिकेशन के बिना अब न तो तत्काल और न ही सामान्य बुकिंग समय पर टिकट बुक कर पाएंगे।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में : – चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
क्या करें यात्री? ऐसे तैयार हों इस बदलाव के लिए
अगर आप IRCTC से टिकट बुक करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि:
आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है.
आपने आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर लिया है.
लॉगिन के समय सही विवरण दर्ज करें ताकि सिस्टम से आपको पहले 15 मिनट की एक्सेस मिल सके।

