राहुल : झीलों की नगरी के नाम से विख्यात उदयपुर में शुक्रवार से होने वाले नवसंकल्प चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए राहुल गांधी गुरुवार रात आठ बजे दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचे। राहुल पार्टी के करीब 74 नेताओं के साथ उदयपुर आने के लिए ट्रेन से रवाना हुए हैं।
वे यहां कल से शुरू हो रहे चिंतन शिविर में हिस्सा लेंगे। मेवाड़ एक्सप्रेस में राहुल गांधी सहित सभी नेताओं के लिए दो डिब्बे पहले से तैयार किए गए थे।
इससे पहले ट्रेन में कुली एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से बातचीत की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
राहुल ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है। राहुल गांधी करीब 744 किमी का सफर तय कर कल सुबह सात बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आएंगे।
- Advertisement -
निजी विमान से आएंगी प्रियंका-सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा निजी विमान से शुक्रवार सुबह उदयपुर पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार दोपहर से ही उदयपुर हैं। वहीं प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, अभाव अभियोग के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के करीबी पुखराज पाराशर मंगलवार को ही उदयपुर पहुंच गए थे।