उत्तराखंड : हरिद्वार कांवड़ यात्र में कांवड़ियों के भेष में हरिद्वार, ऋषिकेश और कई इलाकों में भी कुछ उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था, जिसके कई वीडियो भी सामने आए थे। उत्पात मचाने वाले कांवड़ियों के खिलाफ अब उत्तराखंड पुलिस बड़ी कार्रवाई करने जा रही है।
हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2024 में उत्पात मचाने वाले कांवड़ियों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। हाल में संपन्न हुए कांवड़ मेले में हुड़दंगियों की तरफ से किए संपत्तियों के नुकसान की समीक्षा शुरू हो गई है।
जिन संपत्तियों को तोड़ा, उसके नुकसान की भरपाई अब उन्हें ही करनी होगी।
हुड़दंगियों ने जिन संपत्तियों को तोड़ा, उसके नुकसान की भरपाई अब उन्हें ही करनी होगी। इसके लिए क्षतिग्रस्त संपत्तियों के संबंधित थानों से नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
- Advertisement -
इसके लिए पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले कांवड़ियों की पहचान शुरू कर दी है। बता दें कि हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2024 में कुछ कांवड़ियों की वजह से पूरी यात्रा बदनाम हुई थी।
उत्तराखंड के अलग-अलग शहर के साथ-साथ यूपी के भी कई जिलों में भी कुछ कांवड़ियों ने काफी उत्पात मचाया था।
कांवड़ियों के भेष में हरिद्वार, ऋषिकेश और भगवानपुर में भी कुछ उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था, जिसके कई वीडियो भी सामने आए थे।
रुड़की का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें कुछ कांवड़ियों ने ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की थी। ऐसे कांवड़ियों पर अब पुलिस कार्रवाई करने जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की हरकत करने से पहले ये लोग सोचे।
कांवड़ियों के भेष में उपद्रव मचाने वाले लोगों की पुलिस लिस्ट तैयार करने में लगी हुई है। उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सबसे पहले पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
इसके बाद आरोपियों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर आखिर में पुलिस उन पर कार्रवाई करेंगी।
कांवड़ यात्रा के दौरान यदि पुलिस उपद्रवी कांवड़ियों पर कार्रवाई करती तो प्रदेश का माहौला खराब हो सकता था। इसीलिए पुलिस भी कांवड़ यात्रा 2024 समाप्त होने के इंतजार कर रही थी।